Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने अपने अरबपति मित्रों का 1,60,00,00,00,00,000 मतलब 16 लाख करोड़ रुपया कर्जा माफ किया है. इतने पैसों से देश के 16 करोड़ युवाओं को 1 लाख रुपए साल की नौकरी मिल सकती थी. साथ ही 16 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रूपए साल देकर उनके परिवारों की जिंदगी बदली जा सकती थी. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर पूंजीपतियों के लिए काम करने का भी आरोप लगाया.


दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने अरबपति मित्रों को फायदा पहुंचाया. उन्होंने कहा, "10 करोड़ किसान परिवारों का कर्ज माफ कर देश में होने वाली अनगिनत आत्महत्याएं रोकी जा सकती थीं. इसके साथ ही पूरे देश को अगले 20 सालों तक मात्र 400 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जा सकता था.ठ






3 साल तक भारतीय सेना का उठाया जा सकता पूरा खर्च- राहुल गांधी


इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "उन पैसों से अगले 3 साल तक भारतीय सेना का पूरा खर्च उठाया जा सकता था. साथ ही देशभर में दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के हर युवा की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ्त की जा सकती थी." उन्होंने आगे कहा, "जो पैसा ‘हिंदुस्तानियों’ के दर्द की दवा बन सकता था, उसे ‘अडानियों' की हवा बनाने में खर्च कर दिया गया. ऐसे में ये देश नरेंद्र मोदी को इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेगा. कांग्रेस का नारा है कि अब हाथ बदलेगा हालात - कांग्रेस हर हिंदुस्तानी की प्रगति के लिए सरकार चलाएगी."


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections:ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के दावों को भारत सरकार ने किया खारिज, वीजा नियमों का कर रहीं थीं उल्लंघन