Lok Sabha Elections: 'चुनौती देने से पहले रायबरेली जीतो...', राहुल गांधी से ऐसा क्यों बोले शतरंज प्लेयर गैरी कास्पारोव
Lok Sabha Elections: रूसी शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव कास्परोव राजनीति की गहरी समझ रखते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली से राहुल गांधी के नामांकन को लेकर एक एक्स यूजर के साथ मजाक किया.

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने कुछ समय पहले अपने 'एक्स' से मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में राहुल ने रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया था. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि शतरंज के खेल और राजनीति में कई समानताएं हैं. हालांकि, अब गैरी कास्परोव ने कहा है कि 'पुरानी रवायत कहती है कि शीर्ष पर चुनौती देने से पहले आपको रायबरेली से जीतना चाहिए.'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, GhoseSpot नाम के X यूजर ने राहुल गांधी पर एक पोस्ट में गैरी कास्परोव और विश्वनाथन आनंद को टैग करते हुए लिखा, 'बहुत राहत महसूस हो रही है कि आप जल्दी रिटायर हो गए और उन्हें हमारे समय की सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा का सामना नहीं करना पड़ा. इस पोस्ट पर गैरी कास्परोव ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पहले रायबरेली से जीत दर्ज करने के बारे में सोचना चाहिए.
Traditional dictates that you should first win from Raebareli before challenging for the top! 😂
— Garry Kasparov (@Kasparov63) May 3, 2024
क्या आप इस मूव को हैंडल कर पाएंगे?
रूसी शतरंज के दिग्गज गैरी कास्परोव राजनीति की गहरी समझ रखते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने X पर राहुल गांधी का वीडियो पोस्ट करते हुए गैरी कास्परोव को टैग करके पूछा, 'क्या आप इस मूव को हैंडल कर पाएंगे?' दरअसल, शौरी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें एक युवक राहुल के हाथ में अपना फोन रखता है, जिसे वह जमीन पर गिरा देते हैं.
Nice one, @Kasparov63, but can you handle this move? https://t.co/xrWFf3zLK9 pic.twitter.com/quuw4JGB43
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 3, 2024
शौरी की पोस्ट पर गैरी ने दिया ये जवाब?
इस दौरान रणवीर शौरी के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए गैरी कास्परोव ने लिखा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे छोटे से मजाकिया पोस्ट को भारतीय राजनीति में किसी की वकालत करने या विशेषज्ञता से जोड़कर नहीं देखा जाएगा! कभी मेरे लिए कहा गया था कि मैं 1000 आंखों वाला मॉन्स्टर हूं जो सबकुछ देख सकता है. ऐसे में मैं एक राजनेता को अपने सबसे प्रिय खेल में हाथ आजमाते हुए देखने से नहीं चूक सकता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

