Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठजोड़ इंडिया को घेरा है. उन्होंने शुक्रवार (12 अप्रैल, 2024) को राजस्थान के बाड़मेर में जन सभा (पाकिस्तान से लगभग 150 किमी दूर) के दौरान आरोप लगाया कि कांग्रेसी घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखती है. विपक्ष का यह गठबंधन परमाणु हथियार खत्म करके देश को शक्तिहीन बनाना चाहता है.
प्रधानमंत्री ने कहा, "ये इनके मैनिफेस्टो में भी नजर आता है. कांग्रेस के घोषणापत्र में तो बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है. अब 'इंडी' अलायंस में शामिल एक और दल ने देश के खिलाफ बहुत खतरनाक ऐलान किया है. उन्होंने मैनिफेस्टो में लिखा है, 'जिस पोखरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया, हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे. दरिया में डुबो देंगे."
"I.N.D.I.A. भारत को करना चाहता है शक्तिहीन"
पीएम मोदी ने दावा किया कि भारत जैसा देश जिसके दोनों ओर पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हों, क्या उस देश में परमाणु हथियार समाप्त करना सही है? इंडी अलायंस इसे समाप्त करना चाहता है. स्पीच के दौरान उन्होंने रैली में आए लोगों से भी यह भी पूछा, "क्या परमाणु हथियार खत्म होने चाहिए? मझे जवाब चाहिए." नरेंद्र मोदी के यह कहते ही लोगों ने नहीं में जवाब दिया. पीएम ने आगे कहा, "मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपके साथी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं? यह कैसा गठबंधन है, जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है?"
यह भी पढ़ेंः 'बिग बॉस शो की तरह कपड़े फाड़ रहे कांग्रेसी, डायनासोर की तरह विलुप्त हो रही कांग्रेस' राजनाथ सिंह ने कसा तंज