Lok Sabha Elections 2024: EVM में गड़बड़ी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने लगाया बैन? चुनाव आयोग ने बताया क्या है इसके पीछे का सच
Election Fact Check: ईवीएम को लेकर हो रही सियासत किसी से छिपी नहीं है. हमेशा ही राजनीतिक दल ईवीएम को लेकर कहते रहते हैं कि इसके जरिए चुनाव फिक्स करने की कोशिश हो रही है.
Supreme Court Ban's EVM Reality Check: देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का पहली बार इस्तेमाल साल 1982 में केरल राज्य के चुनाव में किया गया था. इसके बाद से समय-समय पर इस मशीन को लेकर तरह-तरह की बातें कही गईं और आरोप लगाए गए. यही वजह है कि कई लोग कहते हैं कि अगर देश में सबसे ज्यादा किसी चीज पर ठीकरा फोड़ा गया है तो उसमें ईवीएम पहले नंबर पर खड़ी दिखती है. वहीं, ईवीएम को लेकर कुछ जगह दावे किए गए हैं कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने इस मशीन में गड़बड़ी पाए जाने पर चुनाव में इसके इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.
ईवीएम को लेकर कई जगह दावे किए जा रहे हैं कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने इसे बैन कर दिया है, जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे भ्रामक दावों को काउंटर करने के लिए अपनी वेबसाइट https://mythvsreality.eci.gov.in/details/evm में चुनाव से जुड़े बहुत सारे मुद्दों पर मिथ वर्सेस रियलिटी का एक सेगमेंट शुरू किया है. इस मिथ वर्सेस रियलिटी में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के ईवीएम बैन के पीछे की हकीकत बताई है. हालांकि, इसके पीछे का सच क्या है? आइए, जानते हैं:
EVM पर क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला?
ईवीएम के खिलाफ साल 2001 से ही संभावित गड़बड़ी का अंदेशा जताते हुए समय-समय पर देश के कई हाईकोर्ट्स में केस किए गए और यह मुद्दा उठाया जा चुका है. देश की कई शीर्ष एजेंसियों के साथ मिलकर सर्वोच्च न्यायालय ने EVM की तकनीकी सुरक्षा, प्रशासनिक सुरक्षा, EVM के उपयोग, विश्वसनीयता और मजबूती से जुड़े के कई पहलुओं पर समय-समय पर कई केस में जांच कराई है.
साल 2001 में मद्रास हाईकोर्ट ने एक केस की सुनवाई के दौरान माना था कि ''EVM को हैक करना या गड़बड़ी करना संभव नहीं है''. EVM के खिलाफ किए गए कई केस में तो सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आर्डर के खिलाफ की गई अपील को खारिज करते हुए कई याचिकाकर्ताओं के ऊपर जुर्माना लगते हुए इन याचिकाओं को मात्र एक पब्लिसिटी स्टंट करार दिया था.
EVM पर नहीं है कोई बैन
आपको बता दें देश में EVM के ऊपर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगा है. लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग देशभर में सात चरणों में होने वाले 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 के चुनाव के दौरान EVM का ही इस्तेमाल करेगा, जिसके परिणाम सारे देश में एक साथ 4 जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: मतदान के समय बरते ये सावधानियां, ऐसे यूज करें EVM