प्रशांत किशोर ने खोल दिया पीएम मोदी को हराने का राज! कर दी ये भविष्यवाणी
Challenge For PM Modi: कई मीडिया रिपोर्ट और चुनावी सर्वे में सामने आया है कि पीएम मोदी बेहद लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें फिलहाल कोई चुनौती देते हुए नहीं दिख रहा है.
![प्रशांत किशोर ने खोल दिया पीएम मोदी को हराने का राज! कर दी ये भविष्यवाणी Lok Sabha Elections 2024 Jan Suraj Convener and election strategist Prashant Kishore tell who can challenge PM Modi प्रशांत किशोर ने खोल दिया पीएम मोदी को हराने का राज! कर दी ये भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/ff4cfc00a3e71dee90a4461c548e92bd1708761742695426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prashant Kishor On PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) कभी भी कर सकता है. देश के बड़े और छोटे राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में लग चुके हैं. केंद्र की सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दम पर तीसरे कार्यकाल की उम्मीद लगाए बैठी है. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के इस विजयरथ को रोकने की कोशिश में लगे हैं.
कई चुनावी सर्वे में भी ये सामने आ चुका है कि पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी का फायदा इस बार भी बीजेपी को मिलेगा और उनके सामने दूसरे नेता चुनौती पेश नहीं कर सकते. इसको लेकर मशहूर चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज संगठन के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्हें (पीएम मोदी) चुनौती नहीं दी जा सकती. उनको भी हराया जा सकता है.
कौन दे सकता है पीएम मोदी को चुनौती?
टाइम्स नाउ, नवभारत के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “जो भी इंसान 5 साल जमीन पर उतरकर मेहनत करने को तैयार हो वो मोदी जी को बड़ी चुनौती दे सकता है. ये भ्रम मत पालिए आप लोग कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता या फिर ये इतने पॉपुलर हैं कि कोई इनके सामने खड़ा नहीं हो सकता. मोदी जी को हराया जा सकता है और हराया भी गया है पिछले 10 सालों में और आगे भी लोग हराएंगे.”
उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, “लोगों को राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के समय में भी ऐसा ही लगता था कि उन्हें हराया नहीं जा सकता. अगर 1977 की बात करें तो उस समय जेपी ने इंदिरा गांधी को चुनौती दे दी थी.”
‘2024 में पीएम मोदी के लिए कोई नहीं है चुनौती’
पीके ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “जिस समय कांग्रेस की तूती बोलती थी तो देश की 4 हजार से ज्यादा विधानसभाओं में 2500 से लेकर 2700 विधायक कांग्रेस के होते थे. आज के समय में बीजेपी के साथ ऐसा नहीं है. बहुत ज्यादा जोड़ लिया जाए तो 1600 से 1700 विधायक होते हैं. अब ऐसा बताया जा रहा है कि आज तक इतना बड़ा लीडर न पैदा हुआ और न पैदा होगा. हां 2024 में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.”
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)