Lok Sabha Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने ओडिशा की मयूरभंज लोकसभा सीट से पार्टी के मुखिया शिबू सोरेन की बेटी और झारखंड पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन मैदान में उतारा है. पार्टी की तरफ से बुधवार (1 मई) को इसकी घोषणा की गई है. पिछली बार भी पार्टी ने उन्हें इसी सीट से उम्मीदवार बनाया था. अंजनी का मुकाबला मयूरभंज की सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नबा चरण माझी और बीजू जनता दल (बीजेडी) के सुदाम मरांडी से है.
पार्टी के 'पुराने' नेता से मुकाबला
खास बात है कि बीजेडी के जिस सुदाम मरांडी से अंजनी का मुकाबला होगा, वह कभी ओडिशा में जेएमएम के मुखिया के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे थे. माना जा रहा है कि इसी वजह से मयूरभंज से सुदाम के खिलाफ हेमंत सोरेन की बहन को उतारा गया है. वहीं बीजेपी ने इस बार मयूरभंज सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू को हटाकर नबा चरण माझी को टिकट दिया है.
क्या हुआ था 2019 में
अगर 2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो उस चुनाव मेंअंजनी सोरेन को 1,35,552 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं बीजेपी के टुडू ने जीत दर्जकर यह सीट अपने नाम की थी. उन्हें कुल 42.1 फीसदी वोट मिले थे. वहीं बीजेडी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे. पिछले लोकसभा चुनाव में मयूरभंज सीट से कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. इस बार भी कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.
31 जनवरी से जेल में हेमंत सोरेन
अंजनी के भाई हेमंत सोरेन 31 जनवरी से ही जेल में बंद हैं. ईडी ने उन्हें जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं उनकी एक भाभी सीता सोरेन कुछ दिनों पहले बीजेपी में शामिल हो गई हैं. पार्टी ने उन्हें दुमका लोकसभा सीट से टिकट दिया है. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी अब राजनीति में सक्रिय हैं.