Lok Sabha Elections 2024: BJP के साथ जाएगी JKPC? बोले सज्जाद लोन- 'हम लंबी-लंबी नहीं फेंकते, जहां जरूरत पड़ी तो मांगेंगे सपोर्ट'
JKPC चीफ सज्जाद लोन ने कहा कि पार्टी जम्मू क्षेत्र में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी जहां की दोनों सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. पार्टी वोट बांटने के मकसद से सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारेगी.
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) भी पूरे दमखम के साथ चुनावी दंगल में उतरने को तैयार है. जेकेपीसी के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत भी दिए. उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि उनकी पार्टी जम्मू क्षेत्र में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी जहां की दोनों सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं.
लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मामले पर जेकेपीसी अध्यक्ष सज्जाद लोन ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी संघर्षरत पार्टी हैं. पार्टी की ओर से मुझे बारामूला सीट पर उतारने का निर्णय लिया है. वहीं, अन्य सीटों की बात करें तो अगर पार्टी को लगता है कि दूसरी सीटों पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस मजबूती से चुनाव लड़ सकती है और खुद के दम पर जीत हासिल हो सकती है, निश्चित तौर पर वहां से लड़ेंगे.
'समर्थन की जरूरत होगी तो मांगेगे'
सज्जाद लोन ने किसी दल के साथ गठबंधन के मामले पर कहा कि अगर उनको किसी समर्थन की जरूरत होगी तो वो मांगने में पीछे नहीं हटेंगे. इतना ही नहीं अगर उनको किसी का समर्थन भी करना पड़े तो वो भी करेंगे.
'वोट बांटने को प्रत्याशी नहीं उतारेगी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस'
सज्जाद गनी लोन ने बीजेपी के साथ संभावित गठबंधन के संकेत देते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में वोटों का बंटवारा नहीं होने देगी. वोटों का बंटवारा करके उनकी पार्टी चुनावों में 'कश्मीर के दुश्मनों' को जीतने नहीं देगी. पार्टी जहां पर जीतने का दम नहीं रखती है, वहां पर अपने प्रत्याशी वोट बांटने के मकसद से नहीं उतारेगी. लोगों के वोट बांटकर हम चुनाव में 'कश्मीर के सबसे बड़े दुश्मन' को जीतने नहीं देंगे. हालांकि, पार्टी चीफ ने इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया कि आखिर कश्मीर का 'दुश्मन' कौन है.
#WATCH | Srinagar: On seat sharing in Lok Sabha elections, People's Conference J&K Chairman Sajad Lone says, "We are a struggling party... The party has put forward my name from Baramulla. From other places, if we think we can win on our own, then we will contest. If we need… pic.twitter.com/8tp16IcniP
— ANI (@ANI) February 28, 2024
VIDEO | “I thank my party for showing confidence in me. I just hope that we will be able to convince people to go in for a change and send us to parliament. If it happens, I can assure the people that it will be different from the decade-old practice of going to parliament and… pic.twitter.com/r8TAwQoKqp
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
'दशकों से कश्मीर से संसद जाने वालों को नहीं जाने देंगे'
उन्होंने कहा कि कश्मीर से 30-40 सालों से जो लोग संसद में जा रहे हैं और चुपचाप करके आ जा रहे हैं, लेकिन इस बार उनको नहीं जाने देंगे. अगर ऐसा हुआ तो यहां के लोगों का बड़ा अपमान होगा. उन्होंने यह भी कहा कि हम ज्यादा लंबी फेंकते नहीं है. हमारी पार्टी अभी संघर्ष कर रही है और कहीं न कहीं पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में सियासी संकटः क्या कांग्रेस के पास सरकार बचाने का है कोई ऑप्शन? समझिए