Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग बाकी है. ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने अपना अनुमान बताया है. उनका अनुमान है कि इस बार का आम चुनाव एकतरफा नहीं होगा. बीजेपी के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के सामने विपक्ष का इंडिया अलायंस कड़ी चुनौती देगा. इस कारण से ही बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा छूने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
'न्यूज तक' यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष आशुतोष ने बताया कि माना जा रहा था कि ये लोकसभा चुनाव एकतरफा होगा. जहां बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है और उन्हें 300 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. हालांकि, आशुतोष ने इस बात को स्वीकारा कि ये चुनाव मार्च, 2024 के दूसरे हफ्ते से पूरी तरह से बदला है. आज बीजेपी को काफी चुनौती मिल रही है.
मार्च के बाद लोकसभा चुनाव का माहौल बदला
राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष का कहना है कि मेरा मानना है कि बहुमत का आंकड़ा छूने में बीजेपी को दिकक्त होगी. हालांकि, वह अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. मुझे लगता है कि वह किसी न किसी तरह से सहयोगियों के बलबूते सरकार बना सकती है. जहां तक पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने की बात है तो शायद वह प्रधानमंत्री बन जाएं, लेकिन, बीजेपी के लिए ये चुनाव जीतना काफी मुश्किल है.
क्या थी योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी?
हाल ही में राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को लेकर बड़ा अनुमान लगाया है. उनका कहना है कि इस चुनाव में बीजेपी 272 सीटों के पार नहीं जा रही है. योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं पिछले 8 हफ्ते से कह रहा हूं कि बीजेपी 272 पार नहीं कर पाएगी. छठे फेज के बाद यह आंकड़ा और भी नीचे जाता दिख रहा है.
योगेंद्र यादव ने आगे कहा कि गुजरात से लेकर बिहार को देखकर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी 210 पर रूक जाए. यदि बीजेपी 210 पर रूकती है तो इंडिया गठबंधन 272 के पार पहुंच जाएगा. इसके साथ ही योगेंद्र यादव ने ये भी कहा कि मैं समझता हूं कि इंडिया गठबंधन गठबंधन के साथी 2 संभावना पर बात करते हैं कि बीजेपी 30-40 सीटों से दूर रह गई तो इंडिया के साथी इंडिया गठबंधन में आ सकते हैं. यदि बीजेपी 210 सीटों के करीब आ जाती है और एनडीए गठबंधन 250 तक रह जाता है. ऐसे में वैकल्पिक सरकार भी बन सकती है.
प्रशांत किशोर ने कर दी भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत की भविष्यवाणी की है. प्रशांत किशोर के मुताबिक, 4 जून को एक बार फिर मोदी सरकार की सत्ता में वापसी होगी. उनके मुताबिक चुनाव में बीजेपी को 300 सीटें मिलेंगी. प्रशांत किशोर ने निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोगों में कोई व्यापक गुस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें जीतना असंभव होगा.
इस दौरान प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि फिलहाल, बीजेपी को उत्तर और पश्चिम में कोई बड़ा झटका नहीं लग रहा है, जबकि दक्षिण और पूर्व में उसकी सीटें बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें: Monsoon Update: ला नीना देश में लाएगा तबाही! दो महीने जमकर बरसेंगे बादल, जानें क्या कह रहा मौसम विभाग