Lok Sabha Elections 2024: ‘I.N.D.I.A के आधे नेता बेल पर, केजरीवाल जेल में’, तमिलनाडु में जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना
Lok Sabha Elections 2024 Campaign: तमिलनाडु में एक जनसभा के दौरान BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने सूबे की कांग्रेस और DMK सरकार को भ्रष्टाचारी कहा है.
![Lok Sabha Elections 2024: ‘I.N.D.I.A के आधे नेता बेल पर, केजरीवाल जेल में’, तमिलनाडु में जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना Lok Sabha Elections 2024 JP Nadda remark on Arvind Kejriwal and Congress DMK India alliance Lok Sabha Elections 2024: ‘I.N.D.I.A के आधे नेता बेल पर, केजरीवाल जेल में’, तमिलनाडु में जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/25dd0fc2f2ef321eb81e6b8abeee87a31712491980022860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JP Nadda In Tamil Nadu: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार (7 अप्रैल) को आरोप लगाया कि जमानत पर रिहा या जेल में बंद ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
नड्डा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेता जेल में हैं जबकि सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेता जमानत पर हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी विकास के पक्षधर हैं और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं.
जे पी नड्डा बोले - इंडिया गठबंधन के नेता परिवारवादी
तमिलनाडु में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता कहते हैं भ्रष्ट लोगों को बचाओ. यही उनकी (विपक्ष की) कार्यशैली है. तमिलनाडु में द्रमुक (DMK) और उसकी सहयोगी कांग्रेस भ्रष्ट है. वे सभी अपने परिवारों, वंशों और खुद को उनके भ्रष्टाचार से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि देश भर में विपक्षी नेता परिवारवादी पार्टियों से हैं और अपने वंशवाद और परिवारवाद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.’’ नड्डा ने डीएमके और कांग्रेस पर तमिल संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों के खिलाफ जाने का आरोप लगाया और कहा कि इसका अंदाजा मोदी द्वारा संसद में सेंगोल की स्थापना से लगाया जा सकता है जब उन्होंने (द्रमुक और कांग्रेस) इसका विरोध किया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस लड़ाई में हम तमिल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि वे तमिल संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
'पीएम बनेंगे मोदी तो भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था'
नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने विकास के लिए ‘लंबी छलांग’ लगाई है और भारत, जो 2019 में दुनिया की 11 वीं आर्थिक शक्ति था, मोदी के नेतृत्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. उन्होंने कहा कि जब वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
नड्डा ने रैली में कहा, ‘‘एक तरफ हमारे पास देश और तमिलनाडु के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं वहीं दूसरी तरफ आपके पास इंडिया गठबंधन है जो परिवार, वंशवाद बचाने के लिए काम कर रहा और केवल भ्रष्ट दलों का एक समूह है.’’
ये भी पढ़ें:Lok Sabha election 2024: क्या पाला बदलने वाले हैं वरुण गांधी? मां मेनका गांधी ने खोला राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)