Lok Sabha Elections 2024: ‘200 सीटों तक सिमट जाएगा NDA’, इंडिया ब्लॉक को 300 से ज्यादा सीटें, किसने कर दिया ये बड़ा दावा
Lok Sabha Elections: डीके शिवकुमार ने सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कहा कि यह अलायंस आगे भी जारी रहेगा. अखिलेश यादव ने यूपी में अपने समय में बहुत अच्छा काम किया है, वे सभी को साथ लेकर चले हैं.
Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के तहत 20 मई को होने वाले मतदान से पहले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है. डीके शिवकुमार का कहना है कि इस बार I.N.D.I.A ब्लॉक को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जबकि एनडीए को करीब 200 सीटें मिलेंगी.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में डीके शिवकुमार ने कई और बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार भावनात्मक और विकासात्मक कार्ड खेल रही है. बीजेपी ने 2019 में लोगों से कई वादे किए, लेकिन एक भी पूरे नहीं किए. उन्होंने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि हमने वहां जो वादा किया वो सब पूरा कर रहे हैं, जबकि यहां (उत्तर प्रदेश में) हम सुनते हैं कि भाजपा ने जो भी वादे किए थे वे (जमीन पर) दिखाई नहीं दे रहे हैं.
साउथ में डबल डिजिट तक नहीं पहुंचेगी BJP
डीके शिवकुमार से जब इस बार के लोकसभा चुनावों में एनडीए के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एनडीए को इस बार करीब 200 सीटें मिल सकती हैं. दक्षिणी राज्यों में बीजेपी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाएगी. उन्होंने I.N.D.I.A ब्लॉक को लेकर कहा कि हम इस बार 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ की
डीके शिवकुमार ने दौरान समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने सीएम रहते कई अच्छे विकास कार्य किए हैं और बहुत साफ-सुथरा प्रशासन दिया है. वह समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चले हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि सपा के साथ कांग्रेस का गठबंधन इस चुनाव के बाद भी जारी रहेगा.
प्रज्वल रेवन्ना केस की जांच कर रही SIT
डीके शिवकुमार से जब प्रज्वल रेवन्ना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने एसआईटी का गठन कर रखा है, जो मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को यह निर्णय लेना होगा कि क्या वह जनता दल (सेक्युलर) के साथ साझेदारी जारी रखना चाहती है. डीके शिवकुमार ने इस मामले में एचडी कुमारस्वामी के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वीडियो लीक करने के पीछे बड़ी साजिश है.
केंद्र सरकार पर लगाया सहयोग न करने का आरोप
डीके शिवकुमार ने केंद्र सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार दक्षिण भारतीय राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने बीजेपी के डबल इंजन सरकार के नारों को भी झूठा बताया. उन्होंने कहा कि हमसे पहले राज्य में बीजेपी की ही सरकार थी और केंद्र में मोदी थे. इसके बाद भी कर्नाटक में कुछ नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें