Lok Sabha Elections 2024: टिकट कटा तो BJD छोड़ सांसद अनुभव मोहंती BJP में आए, CM पटनायक से बोले थे- दम घुट रहा है
Lok Sabha Elections 2024: अनुभव मोहंती ने बीजू जनता दल से इस्तीफा देते हुआ कहा था कि नवीन पटनायक उनके लिए पिता के समान हैं, लेकिन अब इस पार्टी में उनका दम घुट रहा है.
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव 2024 से पहले ओडिशा के केंद्रपारा से सांसद और उड़िया फिल्मों के सुपरस्टार अनुभव मोहंती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हिस्सा बन गए हैं. सोमवार (एक अप्रैल, 2024) को देश की राजधानी दिल्ली में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. सूत्रों की मानें तो बीजेपी उन्हें इस बार के विधानसभा में उतार सकती है.
केंद्रपाड़ा से इस बार टिकट न मिलने पर उन्होंने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली जनता दल (बीजद) को छोड़ दिया था. हालांकि, उन्होंने इस दौरान नवीन पटनायक को पिता समान बताया था. अनुभव मोहंती की ओर से कहा गया था कि वहां (बीजेडी में) उनका दम घुट रहा था, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी.
#WATCH | Delhi | Kendrapara Lok Sabha MP Anubhav Mohanty, who resigned from BJD recently, joins the BJP. pic.twitter.com/nVEY7j6A9F
— ANI (@ANI) April 1, 2024
ओडिशा CM नवीन पटनायक को लिखा था लेटर
ओडिशा सीएम को लिखे खत में अनुभव मोहंती ने लिखा था- मैं नवीन पटनायक का बहुत सम्मान करता हूं. मैं उनके प्रति वफादार हूं. मैं उन्हें पिता जैसा मानता हूं पर पिछले चार साल में कई ऐसे विषय रहे, जिनका वह खुलासा नहीं कर सकते हैं. यही वजह है कि उनका अब दम घुट रहा है.
अनुभव मोहंती के अलावा और किसने बदला पाला?
अनुभव मोहंती के साथ विधायक प्रियदर्शी मिश्रा और आकाश दास नायक ने अनदेखी की बात कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था, जबकि बीजेडी के भर्तुहरी महताब भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. दोनों सांसदों ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पाला बदला है. अनुभ मोहंती 2014 में बीजेडी की तरफ से राज्यसभा पहुंचे थे. 2019 में उन्होंने केंद्रपारा सीट से बीजेपी के बैजयंत पांडा को 1.53 लाख वोट के अंतर से हराया था.
अभिनेता आकाश दास और प्रियदर्शी मिश्रा को भी टिकट की आस थी लेकिन जब साफ हो गया कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा तो दोनों ने पार्टी छोड़ दी. आकाश दास 2014 में कोरई सीट से विधायक बने थे लेकिन 2019 में उन्हें टिकट नहीं मिला, जबकि प्रियदर्शी मिश्रा 2014 में भुवनेश्वर उत्तर से विधायक बने थे पर 2019 में उनका भी टिकट काट दिया गया था.
कांग्रेस में भी बगावत
कांग्रेस के चिरंजिब बिस्वाल और के सूर्य राव भी पार्टी छोड़ चुके हैं. बिस्वाल दो बार विधायक रहे थे. वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बसंत बिस्वाल के बेटे हैं. पिछले साल जुलाई में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. पार्टी प्रबंधन के इस फैसले से वह नाराज थे. वह बीजेडी में शामिल हुए और इस बार भी उन्हें टिकट मिलने के आसार हैं.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: टिकट मिलते ही दौड़कर पिता को लगाया गले,-खूब रोयीं, कौन हैं PHD स्कॉलर शांभवी चौधरी, जिनपर चिराग ने खेला दांव