Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को है. इसके बाद लोगों को 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार रहेगा. तमाम न्यूज चैनल और कंपनियां 1 जून को मतदान के बाद एग्जिट पोल को लेकर भी तैयार हैं. इन सबके बीच लोकनीति सीएसडीएस (Lokniti-CSDS) ने देश के दो बड़े राज्यों में नतीजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
लोकनीति सीएसडीएस के संजय कुमार ने महाराष्ट्र को लेकर दावा किया है कि यहां इस बार महाराष्ट्र विकास अघाड़ी यानी कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट को फायदा मिलता दिख रहा है. संजय कुमार का कहना है कि इस बार महाराष्ट्र को लेकर बहुत उलझन है. यहां दो शिवसेना है, दो एनसीपी है. लोग कहते हैं वोट किसको दिया, सरकार किसने बना ली. फिर पार्टी में विभाजन हुआ तो किसी और की सरकार बन गई. इसलिए कंफ्यूजन बहुत है, लेकिन सहानुभूति शरद पवार और उद्धव ठाकरे के पक्ष में है.
महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को 25-26 सीटों पर बढ़त
उनका कहना है कि दूसरे खेमे के लिए अच्छी बात ये है कि उनके पास पार्टी का असली सिंबल है. 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन को 25-26 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि एनडीए को 21-22 सीटें मिल सकती हैं. ऐसे में एनडीए को 2019 की तुलना में नुकसान हो रहा है. 2019 में एनडीए ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
कर्नाटक में भी बीजेपी को हो सकता है नुकसान
संजय कुमार ने कर्नाटक को लेकर भी बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि कर्नाटक में भी बीजेपी को नुकसान हो सकता है. यहां कुल 28 सीटे हैं. पिछली बार बीजेपी ने इनमें से 25 पर जीत दर्ज की थी, इस बार बीजेपी ने जेडीएस के साथ गठबंधन कर रखा है और सिर्फ 25 सीटों पर लड़ रही है. कांग्रेस के लिए खास बात ये है कि कर्नाटक में उसकी सरकार है. उसके तीन बड़े नेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, चीफ मिनिस्टर और डिप्टी सीएम खुद चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटे हैं. इस हिसाब से बीजेपी को कर्नाटक में नुकसान तय है. इस बार पार्टी के लिए 25 सीटें जीत पाना संभव नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें