Lok Sabha Elections 2024: 'प्रधानमंत्री मोदी फ्रस्टेशन में बोल रहे झूठ', कांग्रेस ने क्यों कही ये बात?
कांग्रेस नेता ने रमेश चेन्निथला ने पीएम मोदी के 'कांग्रेस बजट का 15 फीसदी अल्पसंख्यकों पर खर्च कर रही है' वाले दावे पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कैसे ये सब बोल सकते है.
![Lok Sabha Elections 2024: 'प्रधानमंत्री मोदी फ्रस्टेशन में बोल रहे झूठ', कांग्रेस ने क्यों कही ये बात? Lok Sabha Elections 2024 Maharashtra Congress incharge Ramesh Chennithala attack PM Modi Statement 15 percent budget spent on minorities Lok Sabha Elections 2024: 'प्रधानमंत्री मोदी फ्रस्टेशन में बोल रहे झूठ', कांग्रेस ने क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/5a7277c387791c018f1bcbbe9ab4534f1715858225046664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने चुनाव-प्रचार के दौरान दिए गए पीएम मोदी के बयानों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कितना झूठ बोल रहे है, उन्हें भी पता है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस बजट का 15 फीसदी अल्पसंख्यकों पर खर्च कर रही है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री कितना झूठ बोल रहे है, उन्हें पता नहीं क्या? प्रधानमंत्री रहते उन्होंने देश को चलाया, क्या बजट ऐसे तैयार करते हैं, क्या किसी एक समूह के लिए नहीं होता, बजट देश के लिए रहता है.''
रमेश चेन्निथला ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
रमेश चेन्निथला ने कहा, ''प्रधानमंत्री इतने निचले स्तर पर बात कर रहे हैं. इतना झूठ बोल रहे हैं. उनका नया नाम झूठ का सरदार है क्योंकि वहे इतना झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं. देश का बजट जाति के आधार पर थोड़ी बनाया जाता है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि प्रधानमंत्री कैसे ये सब बोल सकते है.'' उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है, इसलिए इस प्रकार से प्रधानमंत्री फ्रस्टेशन में बोल रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री बजट पढ़ के सुनते हैं, उसके बाद ये पेश किया जाता है. उन्हें कुछ पता नहीं क्या, ये आश्चर्य की बात है. फ्रस्टेशन कितने लेवल का है, इससे आप समझ लीजिए.
ममता बनर्जी के बयान पर क्या बोले रमेश चेन्निथला
कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''ममता बनर्जी ने कहा है कि वह I.N.D.I.A गठबंधन को समर्थन करेंगी, जो हमारे लिए अच्छा है. वह बाहर से या फिर अंदर से समर्थन करें, वो अच्छा है. उन्हें भी पता चल गया और देश की जनता को भी कि I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बन रही है.''
I.N.D.I.A गठबंधन की रैली में कौन होगा शामिल?
इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में 17 मई को होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की रैली के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार (17, मई) को मुंबई के बीकेसी में I.N.D.I.A गठबंधन की जनसभा है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल और अन्य नेता मौजूद रहेंगे. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव नहीं आ पा रहे, क्योंकि वह अपने-अपने क्षेत्र के चुनाव में व्यस्त हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)