Lok Sabha Elections: '2024 में कांग्रेस करेगी गठबंधन का नेतृत्व', मल्लिकार्जुन खरगे ने किया दावा, क्या है पार्टी की रणनीति
Mission 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नागालैंड में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने तमाम विपक्ष दलों को 'गठबंधन के नेतृत्व' का संदेश देने के साथ ही बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया.
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में अब करीब एक साल का समय ही बचा है. सत्तारूढ़ बीजेपी से मुकाबला करने के लिए तमाम विपक्षी दल गठबंधन की राजनीति में जुटे हुए हैं. इसी बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व वाला समूह बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने वाला है.
खरगे ने नागालैंड के दीमापुर में एक चुनावी रैली में कहा कि सभी विपक्षी दल मिलकर 2024 में बीजेपी को सबक सिखाएंगे. केंद्र में एक गठबंधन सरकार सत्ता में आएगी जिसका नेतृत्व कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे लेकर सभी दलों के साथ नियमित रूप से चर्चा कर रही है, क्योंकि लोकतंत्र को बचाने और संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को हराना जरूरी है.
'बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर समय हर पार्टी को बातचीत के लिए बुला रही है. 2024 में कैसे जीतें इस पर लगातार सभी दल अपने विचार साझा कर रहे हैं. इसलिए बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल है. अन्य सभी दलों को मिलकर बहुमत मिलेगी. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस इस गठबंधन का नेतृत्व करने वाली है. इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस अपनी नेतृत्व की भूमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.
'नागालैंड बीजेपी की प्राथमिकता नहीं'
खरगे ने कहा कि नागालैंड के लिए बीजेपी कभी कोई चिंता या प्राथमिकता नहीं रही है. भाजपा की राजनीति का उद्देश्य नागाओं की स्वदेशी और अनूठी संस्कृति को नष्ट करना है. आपको अपनी संस्कृति, ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति पर इस हमले के खिलाफ खड़ा होना होगा.
बीजेपी पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के लिए जान दी, क्या बीजेपी के किसी नेता को आजादी के लिए फांसी हुई, कोई जेल गया? उल्टे आजादी दिलाने वाले गांधी जी की हत्या कर दी और ऐसे लोग आज देशभक्ति पर उपदेश देते हैं.
ये भी पढ़ें: