Mallikarjun Kharge In Ulgulan Nyaya Maharally: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की महा रैली हुई है. इसे स्थानीय आदिवासी भाषा में 'उलगुलान' न्याय महारैली नाम दिया गया, जिसका मतलब क्रांति से है. यहां संबोधन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
रांची के प्रभात तारा मैदान में उन्होंने हेमंत सोरेन की खूब तारीफ की और पीएम नरेंद्र मोदी को झूठ का सरदार तक कह डाला. खरगे ने कहा कि न तो काला धन वापस आया, न युवाओं को नौकरी मिली. पहले वे झूठ बोलकर वोट लेते हैं और बाद में उन्हें ही परेशान करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने देश के लिए अभी जो कुछ भी किया है, वह केवल ट्रेलर है. अगर ट्रेलर में ही इतनी समस्या है तो फिल्म कैसी होगी?
देर से पहुंचे खरगे ने राहुल गांधी की सेहत के बारे में ये कहा
मल्लिकार्जुन खरगे ने सभा में देर से आने के लिए रांची जनता से माफी मांगी. उन्होंने अपनी देरी का कारण बताते हुए कहा कि राहुल गांधी के बीमार होने के कारण उन्हें सतना (मध्य प्रदेश) जाना पड़ा. वहां से सीधे रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, "मैं इस सभा में न आने का पाप नहीं कर सकता था."
'हेमंत सोरेन ने जेल जाना कबूल किया, इंडिया छोड़ना नहीं'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज देश के दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया गया है. हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन छोड़ने से ज्यादा जरूरी जेल जाना समझा, इसलिए वो काफी हिम्मत वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत में काफी हिम्मत है. वो आदिवासी हैं. इसलिए नहीं डरते हैं और जो नहीं डरता वो कभी नहीं मरता. आदिवासियों में डर नहीं है क्योंकि वो जंगलों में रहते हैं, वन्य जीवों के आसपास रहते हैं बिना दीपक के रहते हैं. पीएम मोदी आप आदिवासियों को खत्म करने जाएंगे तो आप खुद खत्म हो जाएंगे.
खरगे बोले - बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज इस देश में संविधान और लोकतंत्र है तो आदिवासियों को आदर से देखते हैं, लेकिन जब ये संविधान और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा तो सब खतरे में आ जाएगा. आपके वोट का अधिकार खत्म हो जाएगा. बीजेपी 400 पार का नारा इसलिए दे रही हैं क्योंकि वो संविधान को बदल सके. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कि गनीमत है कि ये नहीं बोल रहे कि इस बार 600 पार. इस बार इंडिया गठबंधन की शक्ति इतनी है कि बीजेपी के लोग हमारी मजबूती को तोड़ नहीं सकेंगे.