Lok Sabha Elections 2024: 'भतीजे अभिषेक को मार दी गई होती गोली', ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को गोली मार दी गई होती, लेकिन उन्हें इसके बारे में पहले से ही जानकारी मिल गई थी.
Lok Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की हत्या के प्रयास के आरोपों और राजाराम रेगे की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार (23 अप्रैल) को कहा कि बीजेपी के गद्दारों में से एक ने कहा कि बम विस्फोट किया जाएगा. अगर आपको मुझसे शिकायत है तो आप हत्या कर सकते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक जनसभा के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने दावा करते हुए कहा, ''आपने अभिषेक को मारने की कोशिश की, लेकिन हमें पहले ही पता चल गया. अभिषेक के घर की रेकी भी की गई, उससे मिलने का समय मांगा गया था, अगर अभिषेक उसे मिलने के लिए टाइम देता तो वह गोली मारकर भाग गया होता.''
ममता बनर्जी ने BJP पर लगाया आरोप
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अपने खिलाफ बोलने वाले हर किसी को मार देना चाहते हैं या उन्हें सलाखों के पीछे डाल देना चाहते हैं. अगर आपको भरोसा है कि आप लोगों के वोटों से जीतेंगे तो लोगों को आतंकित करने की क्या जरूरत है.
क्या है मामला?
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के घर के बाहर की रेकी की गई थी. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम राजाराम रेगे है, जो एक आतंकी है.
पुलिस ने दावा किया कि राजाराम का कनेक्शन मुंबई हमलों के हैंडलर डेविड हेडली से भी था. राजाराम की गिरफ्तारी से पहले ममता बनर्जी ने अपने भतीजे की खुद की हत्या की आशंका जताई थी.