Lok Sabha Elections 2024: 'हिंदुओं को नहीं होगा UCC से फायदा', ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना; CPIM और कांग्रेस लेकर किया ये दावा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार में अब समान नागरिक संहिता की एंट्री हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर UCC को लेकर गंभीर आरोप लगाए.
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर UCC को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. ममता बनर्जी ने सोमवार (29 अप्रैल) को बीजेपी पर चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता (UCC) को एक राजनीतिक चाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इससे हिंदुओं को कोई फायदा नहीं होगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. सीएम ममता ने बीजेपी पर शुरूआती दो चरणों की वोटिंग के दौरान दिखी हताशा को लेकर विभाजनकारी रणनीति का सहारा लेने का आरोप लगाया.
UCC से हिंदुओं को नहीं होगा फायदा
ममता बनर्जी ने कहा, ''जब भी चुनाव होते हैं, वे सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए किसी न किसी मुद्दे का इस्तेमाल करते हैं. इस बार वे यूसीसी के बारे में बात कर रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं कि यह एक विशेष समुदाय के खिलाफ है, लेकिन यह यूसीसी राजनीतिक बयानबाजी के अलावा और कुछ नहीं है और हिंदू इससे हिंदुओं को किसी तरह का फायदा नहीं होगा.''
ममता बनर्जी ने किया बड़ा दावा
उन्होंने कहा, 'पहले दो चरणों में मतदान के पैटर्न और प्रतिशत को देखने के बाद हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि भाजपा हार रही है. बाकी पांच चरणों में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. बीजेपी को भय और घबराहट ने जकड़ लिया है. भगवा खेमे का सफाया केवल समय की बात है.''
'बीजेपी की दो आंखें हैं सीपीआई(एम) और कांग्रेस'
ममता बनर्जी ने वोटरों को कांग्रेस और सीपीआई(एम) के प्रत्याशियों का समर्थन करने को लेकर उन्हें चेतावनी दी. ममता ने उन्हें बंगाल में भाजपा का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि सीपीआई(एम) और कांग्रेस पश्चिम बंगाल में भाजपा की दो आंखें हैं.
यह भी पढ़ें- Smriti Irani Net Worth: 10 साल में दोगुनी हुई स्मृति ईरानी की संपत्ति, पति जुबिन भी हैं करोड़पति, जानें नेटवर्थ