Himanta Biswa Sarma Post: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार कंगना रनौत के उस बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को बचाव करना पड़ा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला पीएम बता दिया था. असम के मुख्यमंत्री बोले कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू नहीं बल्कि सुभाष चंद्र बोस ही थे.
हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा कि जवाहरलाल नेहरू के पदभार संभालने से लगभग चार साल पहले 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद सरकार की स्थापना की थी और आजाद हिंद सरकार को नौ देशों ने भारत की वैध सरकार के रूप में मान्यता दी थी.
बचाव में असम CM हिमंत बिस्वा सरमा और क्या बोले?
असम के मुख्यमंत्री ने उपनिवेशवादियों की तर्ज पर इतिहास की व्याख्या करने की प्रवृत्ति की भी आलोचना की और इसे 'गुलामी की मानसिकता' करार दिया. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "सत्ता हस्तांतरण (अंग्रेजों से) के बाद पंडित नेहरू के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने से लगभग चार साल पहले (21 अक्टूबर 1943 को) नेताजी ने आजाद हिंद सरकार की स्थापना की, जिसके वह प्रमुख थे. उन्होंने नौ देशों ने आजाद हिंद सरकार को भारत की वैध सरकार के रूप में मान्यता दी."
सुभाष चंद्र बोस थे भारत के पहले PM- बोली थीं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने देश के पहले पीएम से जुड़ा बयान एक हिंदी चैनल के कार्यक्रम के दौरान दिया था. शुक्रवार (पांच अप्रैल, 2024) को उनकी उसी टिप्पणी से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वह इसमें सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला पीएम बताती नजर आई थीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस को इस क्लिप के वायरल होने के बाद ट्रोल करने के प्रयास भी किए गए.
बयान के बाद X पर ट्रोल, विपक्ष ने भी कंगना रनौत को घेरा
सोशल मीडिया यूजर्स से इतर विपक्ष के कई नेताओं (केटी रामा राव और सुप्रिया श्रीनेत आदि) ने इसे लेकर सवाल उठाया. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कंगना रनौत के इस बयान पर इस बात सियासी बवाल खड़ा होता नजर आया है. हालांकि, असल तथ्य यह है कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे.