Lok Sabha Elections 2024: ‘नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम, एनडीए करेगा 400 पार और मैं भी जीतूंगा चुनाव, ये तय है’, लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी ने भरी हुंकार
Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए पॉलिटिकल पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. नितिन गडकरी ने भी बताया कि वो किस तरह प्रचार करने वाले हैं.
![Lok Sabha Elections 2024: ‘नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम, एनडीए करेगा 400 पार और मैं भी जीतूंगा चुनाव, ये तय है’, लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी ने भरी हुंकार Lok Sabha Elections 2024 Nitin Gadkari says Narendra Modi Will be PM NDA Cross 400 even I will win Election it decided Lok Sabha Elections 2024: ‘नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम, एनडीए करेगा 400 पार और मैं भी जीतूंगा चुनाव, ये तय है’, लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी ने भरी हुंकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/077ce0f6c0d43c07371eeb2f0db61d2a1710842844376426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitin Gadkari On Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और इसकी तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से मैदान में उतर आए हैं. जनता को अपनी तरफ खींचने के लिए पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने हुंकार भरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, एनडीए 400 पार जाएगा और वो भी अपना चुनाव जीतेंगे, ये तय है.
दरअसल, मंगलवार (19 मार्च) को न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे नितिन गडकरी से नागपुर से तीसरी बार चुनाव जीतने को लेकर कहा, “नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, ये तय है. दूसरी बात ये है कि हम इस बार 400 पार करने वाले हैं ये भी तय है और मैं भी चुनाव जीतने वाला हूं, ये भी निश्चित है.”
‘मुझे पोस्टर और बैनर से प्रचार करने की जरूरत नहीं’
नागपुर से चुनाव जीतने को लेकर उन्होंने आगे कहा, “मेरे क्षेत्र में जितने लोग हैं, मैं उन सभी को अपना परिवार मानता हूं. पिछले 10 सालों में जो भी काम हुआ है उससे लोगों ने मेरे नाम को भी जाना है और मेरे काम को भी. इसलिए, मुझे पोस्टर और बैनर लगाकर प्रचार करने की जरूरत नहीं है. मैं तो लोगों के घर जाऊंगा और उनसे आशीर्वाद मांगूंगा. मैं हाउस टू हाउस और डोर टू डोर कैंपेन करने वाला हूं. मुझे विश्वास है कि मैं अच्छे मार्जिन से जीतूंगा.”
I.N.D.I.A गठबंधन क्या बोले नितिन गडकरी
वहीं महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए बीजेपी के लिए कितनी बड़ी चुनौती बन सकता है, इसको लेकर उन्होंने कहा, “मैं अपनी पार्टी और अपने गठबंधन को देखता हूं. मेरी एक फिलॉसफी है जो अक्सर लोगों को बताता रहता हूं. दो लकीरें आपकी और दूसरे की हैं. दो रास्ते होते हैं या तो अपनी लकीर बढ़ी करो या फिर दूसरी की छोटी करो तो मैं इस बात पर विश्वास करता हूं कि अपनी बढ़ करो. पिछले 10 सालों में मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो कुछ काम किया है उसके भरोसे पर हमें सफलता हासिल होगी ये मेरा विश्वास है.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ममता बनर्जी को टेंशन में डाल देगी प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी! पीएम मोदी हो जाएंगे खुश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)