Lok Sabha Elections 2024: ‘5 लाख वोटों से जीतेंगे’, तिलक लगाकर किन्नरों ने नितिन गडकरी को दिया आशीर्वाद, Video
Nitin Gadkari Election Promotion: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में लगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में किन्नर समाज के लोगों से मुलाकात की. जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है.
![Lok Sabha Elections 2024: ‘5 लाख वोटों से जीतेंगे’, तिलक लगाकर किन्नरों ने नितिन गडकरी को दिया आशीर्वाद, Video Lok Sabha Elections 2024 Nitin Gadkari took Blessings of Transgender Community Of Nagpur Lok Sabha Elections 2024: ‘5 लाख वोटों से जीतेंगे’, तिलक लगाकर किन्नरों ने नितिन गडकरी को दिया आशीर्वाद, Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/bfc495cd5d7ccb02ff7b60253f3c26c71713340488525426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Transgenders Blessings: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में लगे नेताओं का पहले चरण के लिए प्रचार आज बुधवार (17 अप्रैल) को खत्म हो जाएगा. पहले चरण की 102 सीटों के लिए दो दिन बाद 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. 21 राज्यों की सीटों पर होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए आखिरी दिन है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के बड़े नेता वोट मांगने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में नागपुर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी नितिन गडकरी ने भी अपना प्रचार किया.
दरअसल, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर से बड़ी जीत हासिल करने के लिए किन्नरो से आशीर्वाद लिया. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि सबका साथ सबका विकास. नागपुर में ट्रान्सजेंडर को भी मिल रही है सम्मान की जिंदगी.
किन्नरों से आशीर्वाद लेते दिखे नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि वो एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक बुजुर्ग किन्नर उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रहे हैं. उनकी आरती उतारी गई और फूलों की बारिश भी की गई. साथ ही एक माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया.
सबका साथ सबका विकास
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) April 16, 2024
नागपुर में ट्रान्सजेंडर को भी मिल रही है सम्मान की जिंदगी।#अपने_नागपुर_के_लिए#ApaneNagpurKeLiye#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#LokSabhaElections2024#GeneralElections2024 @BJP4Nagpur @BJP4Maharashtra @BJP4India pic.twitter.com/95SsF6ugEY
‘अबकी बार 400 पार का मिला आशीर्वाद’
वीडियो में किन्नर समाज के लोग कह रहे हैं, “नागपुर किन्नर समाज की ओर से नितिन गडकरी का तिलक पूजन किया और प्रार्थना की कि गडकरी जी अबकी बार 5 लाख वोटों से जीतकर आएं. अबकी बार 400 पार का नारा भी पूर्ण हो. दुनिया का मानना है कि किन्नरों की दुआ कभी खाली नहीं जाती, इसलिए हमने आज गडकरी साहब का टीका लगाकर उनको आशीर्वाद दिया और 5 लाख वोटों से जीतें इसके लिए दुआ भी की.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी कैसे करेगी 400 पार? नितिन गडकरी ने खोला 'साउथ प्लान' का राज, बताया जीत का फॉर्मूला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)