Nitish Kumar And Hemant Soren Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आजकल केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने का जिम्मा उठाया हुआ है. इस ताकत को और मजबूत करने के लिए बुधवार (10 मई) को वह झारखंड के अपने समकक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार (9 मई) को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों नेता आज शाम करीब 4:45 बजे रांची में हेमंत सोरेन के आवास पर मुलाकात करेंगे. इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने भी पुष्टि की है कि दोनों नेताओं के बुधवार को मिलने की संभावना है और राजनीतिक मामलों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. अब तक नीतीश विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
नवीन पटनायक से करीब 1 घंटे बातचीत
नीतीश कुमार ने बीते दिन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भुवनेश्वर स्थित आवास पर करीब एक घंटे तक बैठक की थी. हालांकि, बाद में दोनों नेताओं ने दावा किया कि उन्होंने किसी राजनीतिक मामले पर चर्चा नहीं की थी, लेकिन पुराने दोस्त होने के नाते उन्होंने राजनीति के अलावा अन्य मामलों पर बात की. हालांकि, जदयू (JDU) की तरफ से ट्वीट कया गया था कि बिहार के मुख्यमंत्री अब बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष के नेता बन गए हैं.
विपक्षी एकता का प्रमुख चेहरा बन रहे नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री पिछले साल अगस्त में लंबे समय से गठबंधन सहयोगी बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद विपक्षी एकता के एक प्रमुख चेहरे के रूप में उभरे हैं. हाल के दिनों में, उन्होंने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ राहुल गांधी सहित विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें: