Lok Sabha Elections Phase 1 Voting In Assam: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का आगाज हो चुका है. शुक्रवार (19 अप्रैल 2024) को 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव के पहले चरण के तहत 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें असम की 5 लोकसभा सीटें शामिल हैं.
पहले चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पांचो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरें हैं वहीं 4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) और एक लोकसभा सीट पर कंम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), असम जातीय परिषद और तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतरे हैं.
सर्बानंद सोनोवाल ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री और असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के 130 नंबर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, "जनता की भागेदारी एक शुभ संदेश है, जनता की भागेदारी ज्यादा देखने को मिल रहा है. लगता है जनता खुश हैं, मोदी जी की योजनाओं से विकास का जो मौका मिला है उसकी वजह से जनता की भागेदारी बढ़ी है".
उन्होंने आगे कहा, "नई पीढियों को रोजगार चाहिए, मजदूरों के इनकम बढ़ाने का काम भी मोदी जी ने किया है, किसान, युवा, मजदूरों को साथ लेकर मोदी जी ने देश के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है".
पांच सीटों पर जारी है वोटिंग
असम की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इनमें डिब्रूगढ़, जोरहट, काजीरंगा, सोनितपुर और लखीमपुर शामिल हैं. इन 5 लोकसभा सीटों पर लगभग 86.47 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें से 43.64 लाख महिला मतदाता है वहीं 42.82 पुरुष मतदाता शामिल हैं. ये मतदाता असम की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे सभी पार्टियों के कुल 35 उम्मीदवार का चुनावी भविष्य तय करेंगे.
ये भी पढ़ें- Chunavi Kissa: जब राजीव गांधी की सुरक्षा के खातिर पुलिस कर्मी बन गए थे कांग्रेसी, पढ़िए मजेदार चुनावी किस्सा