Deve Gowda on BJP Leaders: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग को अब कुछ ही घंटे बचे हैं. इस बीच एनडीए के सहयोगी दल ने बीजेपी नेताओं पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया है. कर्नाटक में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल क्षेत्रीय पार्टी (जेडीएस) को राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक वर्ग समर्थन नहीं कर रहा है.
'बीजेपी के कुछ नेता नहीं दे रहे साथ'
बीजेपी के साथ गठबंधन में जेडीएस कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों हासन, मांड्या और कोलार में चुनाव लड़ रही है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने बुधवार (24 अप्रैल) को हासन में कहा, "बीजेपी के कुछ नेता सहयोग नहीं कर रहे हैं. मांड्या की मौजूदा सांसद सुमालता कुमारस्वामी का साथ नहीं दे रही हैं." मांड्या की सांसद सुमालता ने पिछले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की थी. इस साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वो बीजेपी में शामिल हो गईं.
'जेडीएस उम्मीदवारों पर नहीं पड़ेगा असर'
जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मांड्या लोकसभा क्षेत्र से जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि सुमलता अपने क्षेत्र में कुमारस्वामी के साथ सहयोग नहीं कर रही हैं, लेकिन इससे जेडीएस उम्मीदवारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
इन आरोपों पर क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष?
कर्नाटक बीजेपी के महासचिव प्रीतम गौड़ा के नेतृत्व में बीजेपी नेताओ के एक वर्ग ने हासन सीट पर प्रज्वल रेवन्ना की उम्मीदवारी का विरोध किया था. इस मुद्दे पर कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कुमारस्वामी का साथ नहीं देने की अटकलों को खारिच करते हुए कहा, "यह कांग्रेस की राजनीतिक चाल है. बीजेपी कैडर हासन, मांड्या और कोलार लोकसभा सीट पर जेडीएस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है. राज्य में और दूसरे लोकसभा सीटों पर जेडीएस कार्यकर्ता हमारी (बीजेपी) मदद कर रहे हैं."