Lok Sabha Elections 2024: 'अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें', PM मोदी-अमित शाह की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग करने की अपील
Lok Sabha Elections: देश में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आग्रह किया है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपना कर्तव्य निभाने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम ने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने का भी आग्रह किया है.
पीएम मोदी ने हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!'
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
अमित शाह ने भी लोगों से मतदान करने की अपील
गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोगों से मतदान करने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में, मैं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचें और एक ऐसी सरकार बनाएं जिसका लक्ष्य विरासत का सम्मान हो, जिसका शीर्ष हो प्राथमिकता गरीबों का कल्याण है, जिसका संकल्प नक्सलवाद को खत्म करना है और जिसका मिशन विकसित भारत है, आपका हर वोट एक स्थिर, मजबूत और निर्णायक सरकार के लिए एक मजबूत स्तंभ के रूप में काम करेगा.'
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचें, जिसका विरासतों का सम्मान ध्येय हो, गरीब कल्याण जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो,…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 13, 2024
बता दें कि आज 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा की जनता से भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने का आग्रह किया है.