Lok Sabha Elections 2024: 'मुहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बनाए जा रहे', पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
PM Modi In Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह तो ट्रेलर है. मोदी का मिशन देश को दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर बनाना है.
PM Modi Attack On Congress: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए महाराष्ट्र के धाराशिव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (30 अप्रैल) को कांग्रेस के साथ-साथ राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसी हो गई है कि जब उनका झूठ नहीं चलता है को फेक वीडियो बनाने लगते हैं. इन पर कंगालियत छाई हुई है.
पीएम मोदी ने कहा, “ये चुनाव भारत के स्वाभिमान का है. आप लोगों ने 10 साल पहले का भी समय देखा होगा और अब 10 साल बाद की भी समय देख रहे हैं. आज दुनिया उस भारत को जानती है जो दुनिया के विकास को गति दे रहा है. पहले आतंकी हमला करके भाग जाते थे और कांग्रेस रोती रहती थी. दुनियाभर में जाकर कहती थी बचाओ-बचाओ.”
‘कमजोर सरकार मजबूत देश नहीं बना सकती’
उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, “पहले जिसे देखो भारत को आंख दिखाता था और कांग्रेस की सरकार अमन की आशा का राग अलापती थी. क्या कमजोर सरकार मजबूत देश बना सकती है? कांग्रेस पार्टी की एक ही पहचना है – विश्वासघात. 60 साल कांग्रेस सत्ता में रही और किसान के खेत में पानी नहीं पहुंचा पाई. मराठवाड़ा वॉटर परियोजना को किसने रोका था? जिन्होंने आपका पानी रोका, आप उसे वोट देंगे क्या? 10 साल में पानी पर मोदी ने इतना काम किया, जितना कांग्रेस ने 60 साल में नहीं किया.”
अमेरिकी राष्ट्रपति के डिनर का जिक्र कर कही किसानों की बात
पीएम मोदी ने कहा, “यह तो ट्रेलर है. मोदी का मिशन देश को दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर बनाना है. महाराष्ट्र सहकारिता की धरती है. व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति ने बहुत बड़ा भोज दिया. मैं हिंदुस्तान का पहला पीएम था जिसके लिए इतना बड़ा आयोजन किया गया लेकिन मजा इस बात का है कि बाइडेन ने उस रात को भोजन में सबकी प्लेट में मिलेट्स को परोसा था.”
‘फेक वीडियो की दुकानें बंद होनी चाहिए’
फेक वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “इनकी हालत यह है कि झूठ नहीं चलता है तो AI का यूज करके उनकी मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बनाए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इनती कंगालियत पर पहुंच गई है. उसको पराजय को भय सता रहा है. कांग्रेस वाले लिख लो और लाख कोशिश कर लो. इनके पूरे गठबंधन मे एक भी पार्टी नहीं है कि 272 से ज्यादा सीटों पर लड़ रही हो और देश पर कब्जा जमान के सपने देख रहे हैं. फेक वीडियो वालों की दुकाने बंद होनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: दो चरणों में कितनी सीटें जीत रहा NDA? अमित शाह ने इंटरनल सर्वे के हवाले से कर दिया बड़ा दावा