Lok Sabha Elections 2024: 'परमाणु हथियार खत्म करने की बात कर रहा 'INDIA' गठबंधन', MP से पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
PM Modi Rally In MP: बीजेपी का घोषणापत्र जारी करके एमपी में रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी के संकल्प पत्र के बारे में तो बताया ही साथ ही विपक्ष के घोषणापत्र पर भी हमला किया.
PM Modi Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के होशंगाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की एक पार्टी है जिसने अपने घोषणा पत्र में परमाणु हथियारों को नष्ट करने का वादा किया है. इंडिया गठबंधन की घातक सोच है वैसे ही उनका घातक घोषणापत्र है.
उन्होंने कहा, "गठबंधन के दलों के घोषणा पत्र में एक से बढ़कर एक खतरनाक वादे हैं. उनके एक साथी के घोषणा पत्र की एक एक लाइन ऐसी है, जो देश को आर्थिक रूप से दिवालिया बना सकती है. उनके एक साथी का घोषणा पत्र कहता है कि भारत से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे."
'बीजेपी के घोषणापत्र में गरीबों का ध्यान रखा गया'
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन की पार्टियों के घोषणापत्र पर हमला किया तो बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए कहा, "बीजेपी का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के रूप में आपके सामने है. गांव हो या शहर, सरकार हर गरीब का पक्के घर का सपना पूरा करेगी, ये मोदी की गारंटी है. आने वाले समय में 3 करोड़ नए घर बनाने का संकल्प हमने लिया है. दिव्यांग साथियों को भी आवास योजना का लाभ मिलेगा."
'ये शाही जादूगर इतने सालों तक कहां था'
उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, "हताश कांग्रेस ऐसी घोषणाएं कर रही है, जो खुद कांग्रेस के नेताओं को ही समझ नहीं आ रही. कांग्रेस के शहजादे ने घोषणा की है कि वो एक झटके में देश से गरीबी हटा देंगे! ये बात सुनकर पूरा देश हैरान है. देश पूछ रहा है कि आखिर ये शाही जादूगर, इतने बरसों तक कहां छुपा था. 50 साल पहले इनकी दादी ने देश से गरीबी हटाने की घोषणा की थी. 2014 से पहले 10 साल तक इन्होंने रिमोट से सरकार चलाई और कह रहे हैं कि अब बस इनको झटके वाला मंत्र मिल ही गया है. ऐसे दावे करते हैं, तभी ये देश भर में हंसी के पात्र बने हुए हैं."
'गरीब का बेटा पीएम बना तो लोकतंत्र खतरे में आ गया'
उनका ये हमला यहीं नहीं रुका. पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, "आजादी के बाद कई दशकों तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है. इसी परिवार ने देश में आपातकाल लगाया था. कांग्रेस ताश के महल की तरह देश भर में लोकतांत्रिक सरकारों को जब चाहे तब गिरा देती थी. कांग्रेस के मुताबिक उस वक्त लोकतंत्र ठीक चल रहा था लेकिन जैसे ही एक गरीब परिवार का बेटा प्रधानमंत्री बना, कांग्रेस ने अफवाह फैलानी शुरू कर दी कि मोदी आ गए हैं, संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. कांग्रेस के लोग नहीं जानते कि ये बाबा साहेब का संविधान है और उसी की वजह से मोदी यहां तक पहुंचे हैं.''