Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अब तक चार चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं. अब तीन चरण के चुनाव बचे हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी BJP के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा, कांग्रेस समेत INDI अलायंस पर जमकर हमला बोला है.
INDIA अलायंस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये INDI गठबंधन वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गया है. यहां जो बबुआ जी हैं. बबुआ जी मतलब हमारे समाजवादी शहजादे, उन्होंने अब एक नई बुआ की शरण ली है. ये बुआ हैं बंगाल में. बंगाल वाली बुआ ने INDI गठबंधन को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से समर्थन करूंगी. INDI गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी पार्टी को कह दिया है कि खबरदार अगर आपने हमारे खिलाफ पंजाब में बोला प्रधानमंत्री पद को लेकर भी सब के सब मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे हैं."
'उड़ जाती है नीदं'
सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'सपा-कांग्रेस सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है. लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है. ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं.' उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया. बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमा बह गए."
'योगी आदित्यनाथ से ले लो ट्यूशन'
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना.'