Lok Sabha Elections: 'माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं कांग्रेस के शहजादे', गुजरात से राहुल पर पीएम मोदी का वार
Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने कहा कि मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे. शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था.
Lok Sabha Elections 2024: गुजरात के आणंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं, लेकिन, कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये लागू नहीं होता था.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है. इसलिए कांग्रेस का जनाधार लगातार खिसकता जा रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जितने साल हमारे देश में कांग्रेस सरकार रही, बड़ा हउआ था, पाकिस्तान का. पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है. जो देश कभी आतंकी एक्सपोर्ट करता था वो आटे के इम्पोर्ट के लिए दर दर भटक रहा है, जिसके हाथ में कभी बम गोला था उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है.
कांग्रेस का दशकों तक वोट बैंक रहा मुसलमान-PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ओबीसी के लिए काम 2014 के बाद से हो रहा है. एससी ,एसटी और ओबीसी कांग्रेस को अच्छी तरह से जानते हैं. एससी ,एसटी और ओबीसी कांग्रेस की ताकत है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस का सबुकछ लुट गया है. ऐसे में आने वाले समय तक कांग्रेस को कुछ दिख नहीं रहा है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस गरीब से नफरत करती है. कांग्रेस को एससी ,एसटी ओबीसी से नफरत है. चूंकि, कांग्रेस का दशकों तक वोट बैंक मुसलमान रहा है.
रिमोट से चलती थी मनमोहन सरकार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में मनमोहन सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान पीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार रिमोट से चलती थी. वहीं, कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आका को डोजियर देती थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान को डोजियर देती थी. पीएम ने बताया कि आज मोदी की मजबूत सरकार देखिये मोदी की मजबूत सरकार आतंकवादी को घर में घुसकर मारती है. पीएम ने कहा कि संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं. शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही.
पाकिस्तान से कांग्रेस की पार्टनरशिप एक्सपोज- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के दुश्मन को कमजोर सरकार चाहिये. क्योंकि, मोदी की सरकार झुकती नहीं है. उधर, कांग्रेस रोज मोदी को गाली देती है.
मोदी के आने से पहले देश में थे 2 संविधान, 2 झंडे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं, लेकिन, कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था. उन्होंने कहा कि मोदी के आने से पहले देश में दो संविधान चलते थे दो झंडे चलते थे. शहजादे के परिवार ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था. धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी. सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी.
चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचाया
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश ने 10 साल तक बीजेपी का सेवाकाल देखा है,जबकि कांग्रेस के 60 साल के राज तक ग्रामीण आबादी तक शौचालय तक नहीं था. 2014 तक इस देश के प्रधानमंत्री एक विद्वान अर्थशास्त्री थे. जब उन्होंने छोड़ा था, तब देश दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी. आज 10 साल में इस गुजराती ने, चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया.
10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्जा कर लिया और ये कहा कि बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए. बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई. इधर, मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले.
ये भी पढ़ें: '11 दिन बाद वोटिंग का डेटा क्यों आया', कपिल सिब्बल का चुनाव आयोग से सवाल