Lok Sabha Elections 2024: दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी 20 मई की शाम में पटना आ जाएंगे. वो रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. इसके बाद वो लोकसभा चुनाव में छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्र के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. 


प्रधानमंत्री मोदी 20 मई की शाम पटना पहुंचने पर दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर भी जाएंगे. इस दौरान वो दिवंगत सुशील मोदी के स्वजनों एवं उनकी पत्नी प्रो. डॉ जेसी से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे. बता दें कि 14 मई को सुशील मोदी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. वो काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किया था. प्रधानमंत्री बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय भी जाएंगे. प्रधानमंत्री की दो दिवसीय दौरे की पुष्टि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की है. 


पीएम मोदी करेंगे जनसभा


प्रधानमंत्री मोदी  21 मई को छठे चरण वाले तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें वो सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के समर्थन में रैली करेंगे. वहीं, गौरेया कोठी विधानसभा क्षेत्र के आज्ञा में भी प्रधानमंत्री मोदी की एक जनसभा होगी. ये बिहार के इतिहा में पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री एक सप्ताह में दूसरी बार दो दिवसीय दौरे पर आया हुआ है और पटना में रात्रि विश्राम कर रहा है. 


12 मई को भी बिहार आए थे प्रधानमंत्री मोदी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 12 मई को बिहार आए थे. इस दौरान उन्होंने पटना में रोड शो और 13 मई को गुरुद्वारा साहिब में दर्शन किये थे. इसके अलावा उन्होंने तीन संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को भी संबोधित किया था. 


यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: यूपी में चुनाव के बीच BJP के साथ आया एक और दल, समर्थन का किया ऐलान


(इनपुट अविनाश आर्यन)