Lok Sabha Election 2024: देश में आज चौथे चरण की वोटिंग हो रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मंहगाई और रोजगार को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है. मंहगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देते हुए कहा, 'हमने ही एलईडी बल्ब की शुरुआत की थी. इससे देश के हर परिवार का बिजली का बिल करीब 2 हजार रुपए कम हुआ है.
आजतक को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के समय हमें ढाई लाख तक की आय पर इनकम टैक्स देना पड़ता था. वहीं, अब सात लाख तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. इससे भी देश के परिवारों को बहुत ज्यादा बचत करने का मौका मिल रहा है.
'सुनना चाहिए पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का भाषण'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश के लोग पांच लाख रुपए तक आरोग्य में मुफ्त इलाज कराते हैं. इससे भी परिवारों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है. अब उन्हें दवाओं पर कम खर्च करना पड़ता है. देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है.'
उन्होंने आगे कहा, इस देश में आज़ादी के बाद सबसे ज्यादा महंगाई इंदिरा गांधी के समय थी. मैं सभी को कहना चाहता हूं कि लालकिले से पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के भाषण जरूर सुने. हमारे बयान की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.
'हमनें बढ़ने नहीं दी महंगाई'
पीएम मोदी ने आगे कहा, आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि लालकिले से पंडित नेहरू ने भाषण दिया था कि देश की बढ़ती हुई महगाई से मैं और आप दोनों ही चिंतित हैं, लेकिन आप को ये पता होना चाहिए कि नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच युद्ध हो रहा है, इसी वजह से देश की मंहगाई बढ़ गई है." पीएम मोदी ने कहा, "उस समय तो ग्लोबलाइजेशन भी नहीं था. इस लड़ाई से देश की इकोनॉमी पर क्या ही प्रभाव पड़ सकता था, लेकिन वो तब भी बहाने खोजते थे. आज तो कई जगह लड़ाई चल रही हैं. ये जगह फ्यूल, फर्टिलाइजर, फूड के लिए जानी जाती है. इसका सीधा असर हम पर होता है. इसके बाद भी हमनें पेट्रोल के दाम बढ़ने नहीं दिए और महंगाई को कंट्रोल में रखा."