Lok Sabha Elections 2024: 'असाधारण', असदुद्दीन ओवैसी को चैलेंज करने वाली माधवी लता पर क्या बोले पीएम मोदी
PM Modi On Madhvi Latha: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लगे प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों का प्रचार भी कर रहे हैं. हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने माधवी लता को मैदान में उतारा है.
PM Modi Praises Madhvi Latha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (07 अप्रैल) को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार माधवी लता की प्रशंसा की. माधवी लता हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती दे रही हैं. पीएम मोदी ने उन्हें असाधारण बताया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आप की अदालत शो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "माधवी लता जी, आपका 'आप की अदालत' एपिसोड असाधारण है. आपने बहुत ठोस मुद्दे उठाए हैं और तर्क और जुनून के साथ ऐसा किया है. आपको मेरी शुभकामनाएं."
क्या कहा था माधवी लगा ने?
माधवी लता ने भविष्यवाणी की कि इस बार औवेसी 1,50,000 वोटों के अंतर से चुनाव हारेंगे. ओवैसी पर 6 लाख वोट पाने का आरोप लगाते हुए माधवी लता ने कहा, “अगर हमारे पास फर्जी वोट होते तो हम 4,000 साल तक लगातार जीत सकते हैं. पर क्या करूं! हमारे पास फर्जी वोट नहीं हैं. ओवैसी के पास 6,20,000 वोगस वोट हैं. अगर आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर एक ईपीआईसी नंबर टाइप करते हैं तो आपको एक ही मतदाता पहचान पत्र दो स्थानों पर मिल सकता है. अकेले चारमीनार क्षेत्र में उनके पास 1,60,000 फर्जी वोट हैं.”
माधवी लता ने एक मुस्लिम लड़की को 70 साल के अरब व्यक्ति को बेचने की हालिया घटना को याद करते हुए कहा कि हालांकि हैदराबाद को हाई-टेक शहर के रूप में जाना जाता है लेकिन इसकी हालत बहुत ही खराब है. उन्होंने कहा, "नैसकॉम के एक सर्वे में यह सामने आया कि पिछले साल भारत में 3 लाख आईटी नौकरियां पैदा हुईं और 1 लाख से अधिक हैदराबाद में थीं लेकिन हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के 2-3 प्रतिशत लोगों को भी वो नौकरियां नहीं मिलीं और अगर इस निर्वाचन क्षेत्र से किसी को अच्छी नौकरी मिल भी जाती है तो वे इलाका छोड़ देते हैं, कहीं और चले जाते हैं. वे यहां नहीं रहना चाहते.''
'मुझसे मिले बिना ही टिकट दे दिया'
ओवैसी के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा, "मुझे अपने चयन के बारे में टीवी समाचार चैनलों से पता चला. मैं भाग्यशाली हूं कि टिकट मिलने के बाद अब मैं मोदी जी से मिल सकती हूं. वो युग के महायोगी हैं. मुझसे मिले बिना, या मुझे जाने बिना, उन्होंने केवल मेरे (सामाजिक) काम के आधार पर मेरा चयन किया. मैं पिछले 20 सालों से धर्मार्थ कार्य कर रही हूं. मैंने अगले 8 से 10 महीनों में हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1,009 सामान्य प्रसव निःशुल्क सुनिश्चित करने का वादा किया था. मैं मोदी भाई के बारे में और क्या कह सकती हूं? दिल्ली में बैठकर, मुझे जाने बिना, उन्हें लगा कि मैं असद जी (ओवैसी) को टक्कर दे सकती हूं और उन्होंने मुझे टिकट दे दिया. इससे अधिक पारदर्शी राजनीति क्या हो सकती है?”
ये भी पढ़ें: Exclusive: मंत्री नहीं बनने से वरुण गांधी का टिकट कटने तक, बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने दिया जवाब