Lok Sabha Elections 2024 Campaign Ends: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार का शोरगुल अब खत्म हो चुका है. 1 जून को आखिरी और सातवें चरण के वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आने के बाद पता चल जाएगा कि कौन सा दल किस पर भारी है. इससे पहले सभी दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम दिखाया और जनता को अपने पक्ष में वोट करने का प्रयास किया.
इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियों और रोड शो का लेखा जोखा सामने आया है, जिसमें पता चलता है कि इन नेताओं ने अपनी पार्टी की तरफ से कितनी मेहनत की. अगर सबसे ज्यादा रैलियों और रोड शो और अन्य कार्यक्रमों के जरिए जनता के बीच पहुंच बनाने की बात करें तो पीएम मोदी इसमें अव्वल रहे हैं.
पीएम मोदी ने कितनी रैलियां कीं?
75 दिन चलने वाले लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान पीएम मोदी ने लगभग 200 रैलियां और रोड तो किए ही, साथ में 80 इंटरव्यू भी दिए. पीएम मोदी इस मैराथन के बाद अब ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं जहां पर वो 1 जून तक ध्यान की मुद्रा में रहेंगे. प्रधानमंत्री उसी जगह पर ध्यान लगाने के लिए पहुंचे हैं जहां पर कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था.
राजनाथ सिंह, अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं की रैलियां
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान कुल 101 चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित किया, जिसमें 94 रैलियां और 7 रोड शो शामिल रहे. वहीं, अमित शाह की अगर बात की जाए तो उन्होंने इस दौरान 115 रैलियां और 18 रोड शो किए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केवल 87 रैलियां कीं.
राहुल गांधी ने की इतनी मेहनत
सत्ताधारी दल बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर करने का इरादा लेकर चुनावी मैदान में कूदे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन 75 दिनों में 107 रैलियां और रोड शो किए. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने अपने भाई को पछाड़ते हुए 140 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किए. इतना ही नहीं वो मीडिया के सामने भी रहीं. उन्होंने 100 मीडिया बाइट्स, वन टू वन और इंटरव्यू दिए. इसके साथ ही 5 फुल फ्लैश इंटरव्यू भी दिए.