PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवे चरण के लिए वोटिंग कल यानि सोमवार (20 मई) को होनी है. उससे पहले चुनाव प्रचार पर तो विराम लग चुका है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का दौर जारी है. इसी क्रम में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे विदेश नीति और पड़ोसी देशों से रिश्तों को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया.
एनडीटीवी के इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि भारत ने आपके नेतृत्व में गजब का काम किया है, दुनिया बिल्कुल बदल गई है, जो सोचते थे कि हम दुनिया चलाते हैं अब वो डिफेंसिव हो गए हैं. भारत इंडिपेंडेंट और एग्रेसिव पॉलिसी लेकर आया है. जाहिर है, इसको लेकर भी आपकी बड़ी योजनाएं हैं, लेकिन एक विषय है, वो है पड़ोसी देशों का. उस मामले में रिश्तों को मैनेज करने में हमारे सामने चुनौतियां हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं होता, जिसमें चुनौतियां नहीं होती. हमारी विदेश नीति का आधार यही रहा है- नेबरहुड फर्स्ट. हमारी विदेश नीति का आधार रहा है एक्ट ईस्ट पॉलिसी. हमारी विदेश नीति का आधार पहले रहता था कि कौन कितनी दूरी पर रखते हैं. हम कहते हैं कि कौन कितना निकट है. हमने विश्व के साथ एक स्थान बनाया हुआ है और पड़ोस में कंपटीशन भी बहुत है. हमारी कोशिश है, सबको साथ लेकर चलने की.”
दे चुके हैं 41 इंटरव्यू
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च से 14 के मई तक 41 इंटरव्यू दे चुके हैं. इन इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हालिया रैलियों में सवाल उठा चुके हैं. वहीं, पीएम मोदी एनडीए की 400 सीटें आने को लेकर आश्वस्त दिखे हैं. उनको विश्वास है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का पलड़ा भारी है. पीएम मोदी ने कहते आए हैं कि जब 4 जून को नतीजे आएंगे तो सब चौंक जाएंगे.