Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के बेल्लारी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पार्षद की बेटी नेहा हिरेमथ हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने रविवार (28 अप्रैल) को कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि नेहा की क्या गलती थी.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को ही प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है. उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक की चिंता है. तुष्टिकरण की राजनीति के आगे कांग्रेस ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं. एक मानसिकता को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो कर्नाटक और देश के लिए खतरनाक है. वोट बैंक के लिए अपराध और आतंक से समझौता नहीं किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस कुछ भी सीखने को तैयार नहीं है.''
'एक वोट के लिए कांग्रेस कर रही PFI का बचाव'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ, उसे भी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया. यही नहीं कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई, जो आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. कांग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने के लिए ऐसे पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव करने में लगी है.
क्या है नेहा हिरेमथ हत्याकांड?
बता दें कि कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ नगर निगम से कांग्रेस के पार्षद की बेटी नेहा हिरेमथ की हत्या कर दी गई थी. हुबली के एक कॉलेज में दिनदहाड़े नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी फैयाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.