PM Modi Rally in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. सोमवार (29 अप्रैल) को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उद्धव गुट की शिवसेना को नकली शिवसेना करार दिया और बिना नाम लिए संजय राउत पर भी हमला बोला.


पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे और अलग-अलग लूटेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक बड़बोले नेता तो कहते हैं कि एक साल में चार प्रधानमंत्री बनाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव से आप अगले पांच वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे. दूसरी ओर वो लोग हैं जिन्होंने 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कुशासन के गर्त में धकेल दिया था.


पीएम बोले - 10 सालों में जितना काम हुआ उतना आजादी के बाद नहीं हुआ


इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है. इन्हें अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में ही इंडी अगाड़ी का डिब्बा गोल हो चुका है. पीएम ने कहा कि पिछले दस वर्षों में सामाजिक न्याय के लिए जितना काम हुआ उतना आजादी के  बाद इससे पहले कभी नहीं हुआ.


पीएम मोदी बोले - कांग्रेस ने रोका SC ST OBC का हक


पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों में जो उनको सत्ता भोगने का अवसर मिला एससी, एसटी ओबीसी वर्ग के हर हक को रोकने का निरंतर प्रयास किया. उसके पीछे उनकी फिलॉसफी थी कि इनके ऐसे ही रहने दो ताकि वो हमारे आश्रित रहें और जब चाहें तब हम उनसे जो वोट चाहिए वो लेते रहें. मोदी का तो आपका दिल का नाता है. इसलिए दस वर्षों में हमने सच्चे सामाजिक न्याय पर अभूतपूर्व बल दिया है."


पीएम ने कहा, "कोई हफ्ता मेरे जीवन में ऐसा नहीं गया होगा जब मुझे किसी पदमशाली परिवार ने भोजन न कराया हो. एक प्रकार से मैं उनका नमक खाकर बड़ा हुआ हूं, आज मैं जो गरीबों की सेवा कर रहा हूं, वो मैं आज उनका कर्ज चुका रहा हूं." पीएम ने कहा, "हमने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया, मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया. ये बीजेपी है इसने एससी, एसटी के आरक्षण में जो पॉलिटकल आरक्षित होता है वो दस साल बढ़ाना होता है. पहले अटल जी की सरकार ने इस आरक्षण को दस साल बढ़ाया. फिर मोदी को मौका मिला तो मैंने भी उसे दस साल बढ़ाया."


ये भी पढ़ें:इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने पार्टी को दिया झटका, नामांकन वापस लेकर BJP की राह कर दी आसान?