PM Modi Questions Congress: लोकसभा चुनाव के दंगल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैराथन प्रचार कर रहे हैं. शनिवार को राजस्थान के अजमेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ना केवल अयोध्या में राम मंदिर बनने का विरोध किया है बल्कि भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने वाले अपनी पार्टी के नेता को भी सजा दी है. 


प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को राम और राम मंदिर से आखिर इतनी नफरत क्यों है? पीएम मोदी ने कहा कि जिस नेता ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की, ताज्जुब देखिए कि पार्टी ने उस नेता को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या किसी के साथ ऐसा होना चाहिए? 





पीएम मोदी ने कहा - कांग्रेस को भगवान राम से नफरत


प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि क्या हम राम के बिना इस देश की कल्पना कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि हमारे यहां तो सुबह शाम राम राम कहने की परंपरा है. किसी से मिलते हैं तो राम राम जी कहते हैं. वहीं अंतिम विदाई में भी राम नाम लिया जाता है. क्या हम बिना राम के किसी काम के बारे में सोच सकते हैं?


इसके बाद कांग्रेस पर हमले तेज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस में राम के खिलाफ इतना गुस्सा आखिर क्यों है? समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम अपने घर आ गए, इससे बड़ी खुशी और क्या होगी? रामनवमी आने वाली है. हम सज धज के राम नवमी मनाने वाले हैं, देखते हैं वो हमारा कितना विरोध करते हैं.


इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने एक साथ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि जब राम मंदिर बन रहा था तब इन दोनों दलों ने मिलकर विरोध किया था.


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: 'आर्टिकल 370 का राजस्थान से क्या वास्ता' बोले खरगे तो अमित शाह ने कहा- 'ये कांग्रेस की इटालियन संस्कृति