Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे ज्यादा सीट किस राज्य में मिलेगी.


पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया है कि बंगाल के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC ) इस बार अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे पास तीन सीटें थीं लेकिन इसके बाद हुए चुनाव में बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया. हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था. इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे भारत में बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट होने वाला है. बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता पश्चिम बंगाल में ही मिल रही है. वहां का चुनाव एकतरफा है.


'I.N.D.I.A वालों ने संविधान की मर्यादाओं को किया तार-तार'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत में कहा, "मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं. चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए. इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं. दो चीजें हो रही हैं- एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है. संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए.


'शैक्षणिक संस्थानों को बनाया अल्पसंख्यक संस्थान'


पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो लोग अपने आप को दलितों और आदिवासियों का हितैषी कहते हैं, वे वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं. इन्होंने रातों रात शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान बना दिया और उसमें आरक्षण खत्म कर दिया... दिल्ली में जो जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय है उसमें सारे आरक्षण खत्म हो गए. बाद में उभर कर आया कि करीब-करीब 10 हजार ऐसे संस्थान हैं जहां SC,ST, OBC के अधिकार को पिछले दरवाजे से छीन लिया गया है." विपक्ष के इस आरोप पर कि पीएम मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे, PM मोदी ने बताया कि ये पास उन्होंने (विपक्षी दलों ने) किया है. मैं उसके खिलाफ बोल रहा हूं और इसलिए उन्हें झूठ बोलने के लिए ऐसी चीजों का सहारा लेना पड़ रहा है.


अरविंद केजरीवाल को दी संविधान पढ़ने की सलाह


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप पर कि पीएम मोदी ने उन्हें जेल भेजा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून को पढ़ लें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है."


'10 जून को ओडिशा में बीजेपी का सीएम शपथ लेगा'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत में ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, "ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, सरकार बदल रही है. मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे."


'24 साल से गाली खा-खाकर बना चुका हूं गाली प्रूफ' 


इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं. मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाते हुए गिनाया था कि कैसे विपक्ष ने मुझे 101 गालियां दी थीं. चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections 2024: घुटनों के बल बैठे अरविंद राजभर, सीएम योगी ने पीठ थपथपाकर दिया आशीर्वाद; OP राजभर ने किया बड़ा ऐलान