PM Modi And Raj Thackeray Rally: लोकसभा के तीन चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां बाकी बचे सीटों पर जोरों शोरों से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. मुंबई, ठाणे, पालघर में पांचवें चरण के दौरान 20 मई को मतदान होंगे. मुंबई और आसपास के जिलों के लिए  17 मई शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार के नजरिए से बेहद खास होने वाला है.


एक मंच पर दिखेंगे पीएम मोदी और राज ठाकरे


 इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे मुंबई एक मंच पर दिखने वाले हैं. दोनों ही नेता आसपास के जिलों की जनता को शिवाजी पार्क मैदान के विशाल मंच से संबोधित करेंगे. 


शिवाजी पार्क बुक कराया गया


मनसे के महासचिव और प्रवक्ता वागीश सारस्वत ने अधिकृत तौर पर यह जानकारी दी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने चुनाव घोषित होते ही राज ठाकरे की सभा के लिए शिवाजी पार्क मैदान बुक करवा दिया था. लेकिन राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का फैसला किया. महायुति के सभी लोकसभा उम्मीदवारों के समर्थन में मनसे के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मैदान में हैं. 


बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे राज ठाकरे


तीसरे चरण में मतदान से पहले कणकवली में राज ठाकरे बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे के समर्थन में रैली को संबोधित कर चुके हैं. अब 10 मई को पुणे और 12 मई को ठाणे जिले में राज ठाकरे की रैली आयोजित की गई है. मुंबई, पालघर, और ठाणे जिले की लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को मतदान होना है.


इससे पहले 17 मई की शाम को दादर के शिवाजी मैदान के मंच से प्रधानमंत्री के साथ राज ठाकरे की सभा आयोजित की गई है. मनसे महासचिव वागीश सारस्वत के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस महासभा में उपस्थित रहेंगे.


लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को 96 सीटों पर मतदान होंगे. वहीं पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे.


ये भी पढ़ें : 'अमेरिका में शहजादे के अंकल रहते हैं, वो चमड़ी का रंग देख रहे हैं', पित्रोदा के नस्लीय बयान पर पीएम मोदी