Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए समर्थन मांगने के लिए भुवनेश्वर में रोडशो किया. इस दौरान पीएम मोदी ने रोडशो के बीच एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा कि हम पहले भी उड़ीसा में विपक्षी दल रहे हैं. साथ ही इससे पहले भी अलग-अलग चुनाव लड़े हैं. उन्होंने कहा कि मुद्दों के आधार पर बीजेडी से हमें समर्थन मिलता रहा है.
पीएम मोदी ने आगे बताया कि लेकिन विधानसभा में हमेशा बीजेपी का बीजेडी से संघर्ष रहा है और कारण ये है कि उड़िया की संस्कृति, मिट्टी की सुंगध इस सरकार में समझ नहीं आ रही है. इसलिए सामान्य मानवीय अपने को कट ऑफ फील करता है.
'उड़ियावासी BJP का कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजा महाराजा के समय में भी लोग जनता से जुड़े रहते थे लेकिन यहां कोई जुड़ाव नहीं है. ऐसी स्थिति में बीजेपी का दायित्व है कि उड़िया वासियों की आकांक्षाओं को पूरा करना. इसके लिए बीजेपी लगातार संघर्ष कर रही है. पीएम ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद उड़िया बीजेपी का कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध हो चुका है.
'50 सालों से विपक्ष ने बंगाल को कर रखा तबाह'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल एक समय में आर्थिक राजनीति का केंद्र रहा करता था. इस देश में जितने भी सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन आए कई शताब्दियों तक बंगाल ने नेत्रत्व किया है. आज भी बंगाल के नौजवानों की क्षमता पर मेरा भरोसा है लेकिन गलत नीतियों और टीएमसी के नेत्रत्व के कारण और कांग्रेस ने तो बेड़ा गर्क करके ही रखा था. पीएम ने आगे कहा कि इन लोगों ने 50 सालों से तबाह कर रखा है.
बंगाल के लोग मौके की तलाश में हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से वोटबैंक की राजनीति हो रही है. ममता जी जब संसद में थी, जिन मुद्दों को लेकर के संसद में वो पेपर उछालती थीं. आज ममता दीदी उन्हीं मुद्दों पर सरेंडर हो गई हैं. आज उनके लिए वो सोने की खान बन गया है. पीएम ने कहा कि ये जो ममता जी में बदलाव आया है. वो बंगाल का आदमी स्वीकार नहीं कर सकता है. वो मौके की तलाश में हैं.
बंगाल और उड़ीसा में इस बार होगा क्लीन स्वीप- PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं देख रहा हूं कि पिछले विधानसभा के चुनाव में हम बंगाल में जीरो पर थे. आज हम 80 से 85 तक पहुंच गए. पीएम ने कहा कि इस बार बंगाल औऱ उड़ीसा में क्वलीन स्वीप होने वाला है.