Lok Sabha Elections 2024: ‘पूरी दुनिया को भरोसा है, बीजेपी की सरकार बनने वाली है’, पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन का भी किया जिक्र
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात से पूरी तरह से आश्वस्त नजर आते हैं कि उनके नेतृत्व में बीजेपी हैट्रिक लगाने जा रही है. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है.
PM Modi On Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरण की वोटिंग हो चुकी है और सिर्फ तीन चरण बाकी हैं. कहा जा सकता है कि आधा चुनाव हो चुका है और आधा अभी बाकी है. ऐसे में देश के राजनीतिक दल और उसके नेता वोटर्स को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं और लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को भरोसा है कि इस बार उनकी सरकार हैट्रिक मारेगी.
इसी क्रम में पीएम मोदी ने आज तक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में भरोसा जताया कि 2024 में भी बीजेपी की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा, “सिर्फ देश के लोगों को ही नहीं बल्कि दुनिया के लोगों को भी भरोसा है कि भारत में बीजेपी की सरकार बनने वाली है और इसीलिए कई महीने पहले विदेशों से न्योते आ चुके हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी मुझे फोन करके इन्विटेशन दिया है.”
‘हम और हमारे साथी कमल के लिए काम कर रहे’
पीएम मोदी से पूछा गया कि लोग कह रहे थे कि बीजेपी के टिकट नहीं बल्कि चुने गए उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट हैं, शायद अब उम्मीदवारों ने भी सोच लिया कि मोदी के नाम पर ही जीत पक्की है और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हम लोग सिर्फ और सिर्फ कमल के लिए काम कर रहे हैं. सिर्फ हम लोग ही नहीं बल्कि विपक्ष के लोग भी कमल के लिए काम कर रहे हैं. जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा.”
'दुनिया जानती है कि किसकी सरकार बनने वाली है'
उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार बनने वाली है इसका अनुमान बहुत लेट लगाया गया. मुझे सितंबर की मीटिंग के लिए राष्ट्रपति पुतिन का फोन आया था और जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए फोन आया. दुनिया को तो पूरा भरोसा है कि ये सरकार बनने वाली है. रही बात चुनाव के सवाल की तो मैंने एक साल पहले ही बड़ी मीटिंग करके कहा था कि उम्मीदवारों का इंतजार नहीं करो. कमल ही आपका कैंडिडेट है. एक साल पहले ही मैं कमल के लिए काम करना तय कर चुका था.”
ये भी पढ़ें: 'मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ गोहत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे,' अमित शाह की चेतावनी