Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सियासी दलों के स्टार प्रचारक लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 मई) को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में अपनी रैली रद्द कर दी. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के गढ़ माने जाने वाले हल्दिया में पीएम मोदी की रैली को बीजेपी के लिए चुनाव में बूस्टर डोज के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि, हल्दिया में खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की ये रैली रद्द कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक, हल्दिया में खराब मौसम की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में समस्या हो सकती थी. इसी के चलते हल्दिया रैली को रद्द कर दिया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने ओडिशा में भी एक रैली को संबोधित किया था.
TMC घुसपैठियों को बुला बुलाकर बसा रही- PM मोदी
फिलहाल, प्रधानमंदी नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी से बंगाल के लोगों को और बंगाल की पहचान को भी खतरा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बंगाल में दंगे आम बात हो गई है. जहां आदिवासी भाई बहनों की पहचान खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन टीएमसी को अपने वोट बैंक की चिंता है. ये लोग घुसपैठियों को बुला बुलाकर बसा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में बंगाल के लोगों की आबादी घट रही हैं. जबकि, घुसपैठिये यहां आकर हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी-कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों के कब्जे को कानूनी बनाना चाहती हैं.
हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर
पीएम मोदी ने आगे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हार सामने देख तृणमूल कांग्रेस का आक्रोश चरम पर है. पीएम ने कहा कि कल तक टीएमसी कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रहे हैं कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और टीएमसी के जहाज में भी छेद हो चुका है. उन्होंने कहा कि ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है.