(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: मिशन 2024 के लिए NDA सांसदों की पहली बैठक आज, PM मोदी देंगे जीत का मंत्र
PM Modi Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के रण की तैयारी के मद्देनजर एनडीए सांसदों की बैठकों का पहला चरण शुरू हो रहा है. इन बैठकों में पीएम मोदी सांसदों को जीत का मंत्र देंगे.
NDA MPs Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 जुलाई) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें आने वाले चुनावों के संबंध में जीत का मंत्र दे सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी रविवार (30 जुलाई) को दी. एनडीए सांसदों की बैठकों का कार्यक्रम 11 दिन का है.
सूत्रों के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए 31 जुलाई से 10 अगस्त के बीच विभिन्न समूहों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी सांसदों की बैठकों की योजना बनाई गई है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के सांसदों के कुल 11 ग्रुप बनाए गए हैं. एक दिन में 2 ग्रुप की बैठकें होनी हैं. पहली बैठक शाम 6:30 बजे से उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ शुरू होंगी. दूसरी बैठक 7:30 बजे से होगी.
एनडीए सांसदों की पहली और दूसरी बैठक का कार्यक्रम
पहली बैठक पश्चिम, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों के साथ दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में शाम 6:30 बजे होगी. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता संजीव बालियान और बीएल वर्मा मौजूद रहेंगे.
सूत्रों ने बताया कि दोनों बैठकों की जगह अलग-अलग होगी. हर ग्रुप की बैठक में पीएम मोदी जरूर शामिल होंगे. दूसरी बैठक में पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद शामिल होंगे, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, शांतनु ठाकुर, बीजेपी नेता बैजयंत पांडा और दिलीप घोष आदि मौजूद रहेंगे. दूसरी बैठक संसद भवन में शाम 7:30 बजे से होगी.
2024 के रण की तैयारी
लोकसभा चुनाव 2024 में करीब 10 महीने का वक्त बाकी है. उससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसलिए ये बैठकें अहम मानी जा रही है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ-साथ बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को एनडीए नेताओं के साथ समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें- Udupi Video Case: 'सिद्धारमैया सरकार आते ही एक्टिव हुआ टुकड़े-टुकड़े गैंग', बीजेपी नेता ने क्यों कही ये बात?