Indian General Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इस सिलसिले में उन्होंने सोमवार (24 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. सीएम नीतीश के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. 


पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जेडीयू नेता नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं से मुलाकातों को लेकर उन पर निशाना साधा है. जन सुराज के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने संवाददाता सम्मेलन में लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी, एन चंद्रबाबू नायडू, कांग्रेस से लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा.


चंद्रबाबू नायडू इसी भूमिका में थे


किशोर ने एक सवाल के जवाब में कहा, "हम याद दिला देते हैं 2019 में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू इसी भूमिका में थे जिस भूमिका में इस समय नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं. नीतीश कुमार के 42 विधायक हैं... उनकी लगंड़ी सरकार है." 






नतीजा क्या हुआ?


प्रशांत किशोर ने कहा कि "चंद्रबाबू नायडू तब आंध्र प्रदेश में बहुमत की सरकार चला रहे थे, वो पूरे देश का दौरा कर रहे थे. नतीजा क्या हुआ... आंध्र में उनके सांसद घटकर तीन हो गए और विधानसभा में 23 विधायक जीते और वो सत्ता से बाहर चले गए. नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करनी चाहिए."


नीतीश को बंगाल में कौन पूछता है?


उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के शून्य सांसद हैं वो देश का प्रधानमंत्री तय कर रहा है. जिस पार्टी का अपना ठिकाना नहीं है वो देश की पूरी पार्टियों का एकत्रित कर रहा है. नीतीश जी कोलकाता में ममता जी से मिलने गए थे, क्या ममता बनर्जी कांग्रेस से लड़ने के लिए तैयार हो गईं हैं? वो लालू और नीतीश की पार्टी को बंगाल में लड़ाने के लिए तैयार हैं? या तृणमूल कांग्रेस को बिहार में लालू-नीतीश एक भी सीट देंगे? किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार हमसे ज्यादा ममता बनर्जी को जानते हैं... नीतीश को बंगाल में कौन पूछता है...  


बता दें कि पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मिले थे. इसी कड़ी में ही वो सोमवार (24 अप्रैल) को ममता बनर्जी, अखिलेश यादव से मिले थे. नीतीश आने वाले दिनों में विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए कई नेताओं से मिलने वाले हैं. वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद 19 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक हो सकती है. सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 'देवेंद्र फडणवीस को CM होना चाहिए, लेकिन...', महाराष्ट्र BJP चीफ का बड़ा बयान, शिंदे की छुट्टी पर भी दिया रिएक्शन