Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 मई) को पटना में रोड शो किया. यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में कोई रोड शो किया है. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे. इस दौरान उन्होंने NDTV को इंटरव्यू दिए हुए दावा किया कि इस बार NDA बिहार में सभी सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है.
पटना में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो बिहार में इस बार क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने बिहार में अपने सहयोगियों से बात की है. हम 2019 में एक सीट हार गए थे, लेकिन इस बार हम एक भी सीट नहीं हार रहे हैं.'
'बिहार से रहा है मेरा मजबूत संबंध'
उन्होंने आगे कहा, 'बिहार और यहां के लोगों के साथ मेरा संबंध काफी ज्यादा मजबूत है. मैं संगठन के काम को लेकर बहुत बार आया हूं और मैंने यहां के कई हिस्सों का दौरा किया है. बिहार से मेरे संबंध बहुत पुराने हैं.
'बीजेपी के संकल्प को दी नई ताकत'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वो लगभग हर राज्य में गए हैं और पूरे देश की जनता ने यह निश्चित करने का दृढ़ संकल्प लिया है कि BJP और राजग 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करें. उन्होंने आगे कहा, 'बिहार ने इस संकल्प में नए रंग भर दिए हैं. इसे नई ताकत दे दी है. पूरे देश में जो माहौल है, उसका असर बिहार में भी है.'
इस बार बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, जदयू को 16 सीटें मिली हैं. इसके अलावा, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें मिली है. जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं.