ABP Exclusive: 'नौ समन नहीं करने चाहिए थे नजरअंदाज, लोगों को होता है शक', CM अरविंद केजरीवाल पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
ABP Exclusive: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
ABP Exclusive: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक को नौ समन नजरअंदाज नहीं करने चाहिए थे. अगर आप इस तरह से नौ समन नजरअंदाज करेंगे तो लोगों को शक होता है.
एबीपी न्यूज से गुरुवार (चार अप्रैल, 2024) को खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- मेरा मानना है कि नौ बार समन नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. फिर चाहें सीएम ही क्यों न हों. कोई अहंकार नहीं रखना चाहिए. जैसे मैंने एक भी समन मिस नहीं किया था.
जब सारे काम छोड़ समन पर पहुंचे थे रॉबर्ट वाड्रा
पुराने किस्से का जिक्र करते हुए रॉबर्ट वाड्रा आगे बाले, "मैं अमेरिका में था और तब मेरी बेटी की सर्जरी थी. फिर भी मैं तुरंत सारा काम छोड़कर समन पर इंडिया आ गया. अगर आप नौ समन नजरअंदाज करते हैं तो लोगों को शक होता है."
संजय सिंह को लेकर बोले- मुझे खुशी है कि...
दिल्ली की तिहाड़ जेल से करीब छह महीने बाद बाहर आने वाले आप के सांसद संजय सिंह को लेकर सोनिया गांधी के दामाद ने कहा, "मुझे खुशी है कि आप सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है और इससे इंसाफ होगा. बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है."
अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते हैं रॉबर्ट वाड्रा? देखें, VIDEO:
CM अरविंद केजरीवाल को कब-कब किया गया था समन?
- 30 अक्टूबर, 2023
- 18 दिसंबर, 2023
- 22 दिसंबर, 2023
- 12 जनवरी, 2024
- 31 जनवरी, 2024
- 14 फरवरी, 2024
- 21 फरवरी, 2024
- 26 फरवरी, 2024
- 16 मार्च, 2024
पद से हटना या न हटना अरविंद केजरीवाल का 'फैसला'- दिल्ली HC
दिल्ली हाई कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई से गुरुवार को इनकार कर दिया. अदालत ने इस दौरान कहा कि पद से हटना या नहीं हटना दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का ‘निजी फैसला’ है. कई बार राष्ट्रीय हित को निजी हित के ऊपर तरजीह देनी होती है.