Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है. अब 25 मई को होने वाले छठे चरण की वोटिंग के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता देश के अलग-अलग एरिया में लगातार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. नेताओं के भाषण के दौरान स्टेज पर कई दिलचस्प मामले भी देखने को मिल रहे हैं.


ऐसा ही एक दिलचस्प मामला बुधवार (22 मई 2024) को झारखंड की रांची में हुई प्रियंका गांधी की जनसभा में देखने को मिला. प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए मंच पर मौजूद रांची की कांग्रेस प्रत्याशी का जिक्र करते हुए उसकी उम्र बता दी. हालांकि फौरन प्रियंका गांधी ने प्रत्याशी से माफी मांगते हुए कहा कि माफी चाहती हूं आपकी उम्र बता दी.


भाषण के अंत में क्या हुआ मंच पर?


दरअसल, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं. पहले उन्होंने गोड्डा में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह रांची पहुंची और वहां भी जनसभा में लोगों से रूबरू हुईं. यहां प्रियंका गांधी ने भाषण के अंत में रांची से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को अपने पास बुलाया. इसके बाद उन्होंने लोगों से यशस्विनी को मिलाते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी प्रत्याशी महिला हैं और सिर्फ 27 साल की हैं. उनकी उम्र बताने के बाद प्रियंका ने फिर उनसे माफी मांगीं और कहा कि माफी चाहती हूं कि आपकी उम्र इन सभी को बता दी. प्रियंका की माफी को सुनकर यशस्विनी सहाय भी हंसने लगीं.


पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना 


प्रियंका गांधी ने इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी की नीतियों, 10 साल से बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने लोगों के सामने कांग्रेस के मैनिफेस्टो का जिक्र किया. इसके बाद प्रियंका गांधी ने लोगों को यशस्विनी सहाय के बारे में बताया.


कौन हैं यशस्विनी सहाय?


यशस्विनी सहाय पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय की बेटी हैं. यशस्विनी ने मुंबई से एलएलबी और इटली से एलएलएम की डिग्री हासिल की है. वह मुंबई में वकालत की प्रैक्टिस कर रही हैं. इसके अलावा वह एक एनजीओ के लिए भी काम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें


Arvind Kejriwal: 'कभी नहीं दूंगा CM पद से इस्तीफा...', अरविंद केजरीवाल का दावा, पत्नी सुनीता को लेकर भी ताजा इंटरव्यू में की बात