Priyanka Gandhi Vadra: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव-प्रचार तेज हो गया है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि देश की कोई सरकार एक दिन उन्हें देशद्रोही कहेगी.
कांग्रेस महासचिव ने रायबरेली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और हमारे तमाम महापुरुषों ने आंदोलन किया, ताकि जनता के अधिकार मजबूत हों. वे सोच भी नहीं सकते थे कि एक ऐसी सरकार आएगी जो उन्हीं को देशद्रोही कहते हुए ये कहेगी कि हमें 400 सीट दे दो तो हम संविधान बदल देंगे. वे सोच भी नहीं सकते थे कि हमारी जनता को कमजोर करने की कोशिश खुद सरकार करेगी.''
क्या बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ब्रिटिश राज के दौरान किसानों के विरोध प्रदर्शन का भी जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू के समय में किसानों ने पहली बार विरोध प्रदर्शन किया था, उस दौरान मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू को गिरफ्तार किया गया था. यह प्रदर्शन रायबरेली में था जब वे भाग लेने आए थे. तब से रायबरेली में सभी लड़ाइयों और चुनावों के दौरान एक तरफ लोकतंत्र और सच्चाई थी, जबकि दूसरी तरफ आतंक और एक तरह की राजनीति थी. जो कभी लोगों को सर्वोपरी नहीं मानती थी. इस लड़ाई में आपने हमेशा सच्चाई और लोकतंत्र के सिद्धांतों की जीत सुनिश्चित की है.
प्रियंका ने किया इंदिरा गांधी का जिक्र
प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए दावा किया कि जब इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनाव हार गई थीं तो वह नाराज नहीं थीं. बल्कि उन्होंने अपनी हार से सीखा और विचार-विमर्श करने के बाद अगले चुनाव में जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि यह वही मिट्टी है, जिसमें मेरे परिवार का खून मिला हुआ है. यह वह पवित्र भूमि है, जिसके लिए आपके पूर्वजों ने अपना जीवन बलिदान किया. आज हम लोगों के आत्मसम्मान और उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.
राहुल गांधी लड़ रहे रायबरेली से चुनाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. केरल की वायनाड सीट पर मतदान हो गया है, जबकि रायबरेली में मतदान होना बाकी है. इस सीट से सोनिया गांधी पिछले दो दशकों से सांसद चुनती आई हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 'संविधान की रक्षा का चुनाव', तीसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी