Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है. वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए तमाम वादे कर रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी बड़ा ऐलान किया है.


राहुल गांधी ने शुक्रवार (17 मई 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “देश के गरीब परिवारों के लिए कांग्रेस ने एक और बड़ा फैसला लिया है. हमारी सरकार आपको 5 नहीं 10 किलो राशन हर महीने मुफ्त देगी.”


'करोड़ों परिवार निकलेंगे गरीबी रेखा से बाहर'


राहुल गांधी ने आगे लिखा, “यूपीए सरकार के दौरान हमने ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट’ के जरिए भोजन के अधिकार को कानूनी दर्जा दिया था. 10 किलो अनाज इसी कड़ी में अगला कदम होगा. 10 किलो राशन और 8500 रुपये महीने से शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और करोड़ों परिवार गरीबी से बाहर निकल कर देश की अर्थव्यवस्था को गति देंगे.


राहुल ने पीएम मोदी पर किया हमला


राहुल गंधी ने इस घोषणा के साथ ही नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 20-25 अरबपति बनाए और ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, लेकिन हम करोड़ों लखपति बनाएंगे और ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे.






जयराम रमेश ने भी उठाए थे सवाल


बता दें कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार (16 मई 2024) को भी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि भाजपा देश के लोगों को दिए जा रहे मुफ्त राशन को लेकर झूठ बोल रही है और कहा कि अगर I.N.D.I.A गठबंधन सत्ता में आता है तो पूरे देश में कर्नाटक के 10 किलो मुफ्त चावल गारंटी योजना 'अन्न भाग्य' को लागू किया जाएगा.


20 मई को होना है पांचवे चरण का मतदान


पांचवें चरण के तहत अलग-अलग राज्यों की 49 संसदीय सीटों के लिए 20 मई को मतदान होगा. अगर यूपी में कांग्रेस की बात करें तो पांचवे चरण में उसके पास दो सीटें ऐसी हैं जिस पर सबकी नजर बनी हुई है. पहली सीट है रायबरेली, जहां से इस बार राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले यहां से सोनिया गांधई सांसद थीं, लेकिन इस बार वह राज्यसभा सदस्य बनी हैं. इसके अलावा अमेठी सीट भी महत्वपूर्ण है. इस बार इस सीट पर राहुल गांधी नहीं हैं. कांग्रेस ने यहां से किशोरी लाल शर्मा को उतारा है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के बीच पवन सिंह का ये पुराना मामला आया सामने, अब देनी पड़ गई सफाई