(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: 'देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गई,' राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार
Rahul Gandhi Targeted PM Modi: एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम से सवाल करते हुए पूछा है कि इसके लिए उन्हें कितने टेम्पो में पैसे मिले थे.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कई बार अंबानी और अडानी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुके हैं. अब उन्होंने एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अडानी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मैं अभी लखनऊ के एयरपोर्ट पर उतरा हूं. चरण सिंह जी के नाम का ये एयरपोर्ट है. ऐसे सात एयरपोर्ट 2020-21 के बीच में 50 साल के लिए नरेंद्र मोदी ने रैपिड टेम्पो से गौतम भाई को दे दिए हैं. इसके लिए कितने टेम्पो लगे? ये भी बता दीजिये.'
राहुल गांधी ने कहा- कब शुरू होगी जांच?
हाल में ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पूछा था कि उन्होंने अंबानी और अडानी से कितने टेम्पो भर के पैसे लिए हैं. इसी वजह से अब वो इनको लेकर बात नहीं कर रहे हैं. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आपने चार या पांच दिन पहले कहा था कि अडानी टेम्पो में पैसे दे रहे हैं. आप कब इसकी जांच को शुरू कर रहे हैं. आप कब ED और सीबीआई को भेज रहे हैं.
मोदी सरकार ने फरवरी 2019 में 7 हवाई अड्डों का निजीकरण करने का फैसला किया था. इनमें लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मेंगलुरू, मुंबई, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी शामिल थे. अडाणी एंटरप्राइजेज ने कंप्टीटिव बिडिंग प्रोसेस में इन सभी का अधिकार हासिल किये थे. बता दें कि प्रधानमंत्री आज वाराणसी से तीसरी बार नामांकन करने जा रहे हैं.