Lok Sabha Elections 2024: अमेठी छोड़ रायबरेली से राहुल गांधी ने भरा पर्चा तो BJP ने कसा तंज, कांग्रेस का पलटवार- 'नरेंद्र मोदी भी तो भागकर...'
Mallikarjun Kharge Attack On BJP: राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन करने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस में वार पटलवार का दौर जारी है. बीजेपी राहुल गांधी का मजाक उड़ा रही है.
Mallikarjun Kharge On PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने इसके लिए आज शुक्रवार (03 अप्रैल) को नामांकन भी कर दिया. मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो अमेठी छोड़कर भाग गए. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो भी तो वाराणसी किसी सीट को छोड़कर ही आए थे.
उन्होंने कहा, "उनसे पूछिए कि वे तो खुद ही भागकर वाराणसी आए हैं.” ये वार पलटवार का दौर तब शुरू हुआ जब पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान परंपरागत रूप से कांग्रेस पार्टी के कब्जे वाली सीट, रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने ने कहा, "डरो मत भागो मत" (डरो मत, भागो मत). जिस पर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए मोदी पर अपने ही निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भागने का आरोप लगाया.
#WATCH | On PM Narendra Modi's 'Daro Mat Bhago Mat' jibe on Rahul Gandhi filing his nomination from Raebareli, Congress President Mallikarjun Kharge says, "He himself has run away to Varanasi, ask him." pic.twitter.com/miPSiH6bLy
— ANI (@ANI) May 3, 2024
बीजेपी ने भुनाया मौका
भाजपा ने राहुल गांधी की दोहरी उम्मीदवारी का मजाक उड़ाने का मौका भुना लिया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम से जब गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "भाग राहुल भाग, राहुल भाग, राहुल भाग" (भागो राहुल भागो), जिसका अर्थ है कि दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का गांधी का निर्णय केरल के वायनाड में उनकी संभावनाओं में आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है.
जब बीजेपी महासचिव से कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व कांग्रेस नेता को डर से नहीं भागने की सलाह दी है तो उन्होंने मजाक में कहा, "वह सिर्फ एक युवा हैं. हमें उनका समर्थन करना चाहिए." उन्होंने कहा, "लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है."